इंदौर:पुलिस की वी केयर फार यू शाखा ने एक युवती को वाटस-एप नंबर पर बार-बार मैसेज कर परेशान करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनी इंदौर थानांतर्गत एक युवती ने वी केयर फॉर यू में शिकायत की थीकि वह पिछले कुछ दिनों से उसके वाटसएप नंबर पर अज्ञात व्यक्ति बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा है।
वी केयर फॉर यू की टीम ने अज्ञात नंबर की जानकारी प्राप्त कर आरोपी परवेज पिता हारुण शेख (28) निवासी जूनी कसेरा बाखल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पलासिया स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। परवेज को स्कूल से ही पकड़ा गया।
पूछताछ पर उसने बताया कि शिकायतकर्ता युवती को वह पहले से जानता है। वह चार साल पहले खजराना स्थित स्कूल में साथ में पढ़ाते थे,लेकिन शिकायतकर्ता की शादी हो जाने के कारण युवती ने वहां से नौकरी छोड़ दी थी। परवेज ने किसी तरह उसका नंबर हासिल कर उसे दोस्ती करने के लिए वाटसएप पर मैसेज कर परेशान करने लगा था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC