Recent

Recent News

प्राचार्य के विरूद्ध शिक्षकों ने खोला मोर्चा

सीधी, पलपल इंडिया ब्यूरो. जिले के अंतिम छोर में बसे अमिलई गांव में संचालित हायर सेकण्ड्री स्कूल के प्राचार्य के मनमानी का शिकार शिक्षक हो रहे है. जिसको लेकर जनपद से लेकर जिला प्रशासन तक विद्यालय के पीडि़त शिक्षक शिकायत कर चुके है लेकिन उनके पीड़ा का निराकरण होता नही दिख रहा है. बीते दो साल से शिकायतों व जांच प्रक्रियाओं का दौर स्कूल का चल रहा है. न तो शिकायतकर्ता शिक्षकों की शिकायतों को दूर किया जा रहा है न ही आरोपी प्राचार्य पर ही कार्रवाई की जा रही है.

प्राचार्य पर आरोप है कि वो सेवा नृवित्त होने वाले शिक्षकों को मिलने वाली राशि में कमीशन ले रहे है तो शासन से विभागीय तौर पर कर्ज लेने काटे गये जीपीएफ को निकालने में भी मोटी रकम की मांग करते है. इतना ही नही विद्यालय को मिले फंड को फर्जी रिकार्ड दिखाकर हजम कर रहे है. इसकी शिकायत बीते वर्ष के साथ-साथ बीते तीन महीने से लगातार जनसुनवाई में की जा रही है. हर सुनवाई में एक ही शब्द लिखकर जनपद को भेज दिया जाता है जहां वह कागज धूल फांकता पड़ा रह जाता है.
पीडि़त शिक्षक थोड़ी बहुत प्रयास किये तो जांच के लिये ऐसे लोगों को जबावदारी सौंप दी जाती है जिनका संबंध प्राचार्य से पहले होता है. वहां पहुंचकर जांचकर्ता महज खानापूर्ती करके लौट आता है. ऐसी ही एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें हो चुकी है. लेकिन प्रशासन के कान में जूं नही रेंग रहा. जिसे देखकर विद्यालय के शिक्षक मंगलवार को सेवानृवित्त शिक्षक के साथ संभागीय मुख्यालय पहुंचकर कमिश्रर से पीड़ा सुनाई है. जिसमें बताया गया है कि विद्यालय में बन रहे है भवन का निर्माण कराने वाले ग्रामीण संविदाकार का भुगतान भी नही किया है. जो कि पूरी राशि प्राचार्य ने आहरित कर ली है. इसी तरह शिक्षकों के जमा राशि को निकालने में वे आनाकानी करते है. सभी ने जांच कर कार्रवाई की अपेक्षा किये है.  
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();