Recent

Recent News

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में अफसरों का अड़ंगा

जबलपुर। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने को लेकर अफसर अंड़गा लगा रहे हैं। महीनों से डीईओ के पास पड़ी फाइल को बीते दिनों जिला पंचायत भेजा गया है, लेकिन उसमें भी लेटलतीफी की जा रही है। दूसरी ओर शिक्षक इस बात को लेकर परेशान हो रहे हैं कि आखिर किस वजह वरिष्ठता सूची को लेकर अफसर लापरवाही कर रहे हैं। बीते दिन कुछ शिक्षकों ने डीईओ आॅफिस पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए जल्द से जल्द वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग रखी।
जानकारी के अनुसार जिले के सहायक शिक्षक, अध्यापक और वरिष्ठ शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अप्रैल माह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धूल खा रही थी। कर्मचारी संघों व अफसरों के दबाव में आकर बीते दिनों जिम्मेदार अफसरों ने सूची में साइन कर जिला पंचायत भेज दी है। बताया जा रहा है कि डीईओ आॅफिस पहुंची फाइल को जिला पंचायत में एक किनारे रख दिया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी होने में थोड़ा और समय लगेगा।

कब जारी होगी वरिष्ठता सूची
अध्यापक प्रकोष्ठ ने जिला पंचायत सीईओ नेहा मारव्या ने शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में हस्ताक्षर कर जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी है। संघ संयोजक मुकेश सिंह ने बताया 1 अप्रैल 2015 की तिथि में जिले में सभी अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों, सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी के लिए शासन ने निर्देश दिए जारी किए थे, लेकिन 7 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सूची जारी नहीं हुई है। संघ के विजय कोष्टी, देवदत्त शुक्ला, प्रणव साहू, राकेश पांडे, आनंद रैकवार, सुदेश पांडे, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे से सूची जारी करने की मांग जिला पंचायत सीईओ से की है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();