Recent

Recent News

अतिथि शिक्षक का पद रिक्त, फिर भी भर्ती नहीं

कुकड़ेश्वर। अतिथि शिक्षक का पद रिक्त है। आवेदन भी आए, लेकिन जिम्मेदारों ने भर्ती करने की बजाय पद को रिक्त रखा। यह चौंकाने वाली जानकारी शासकीय उमावि चचोर में हुई अतिथि शिक्षकों की भर्ती के दौरान सामने आई है। इससे समूचे संकुल की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार हर साल शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती होती है। इसके अधिकार शाला प्रबंधन समिति व संस्था प्रधान को होते हैं। शासकीय उमावि चचोर में इस साल हुई अतिथि शिक्षकों की भर्ती सवालों से घिर गई है। स्कूल से जारी विज्ञप्ति में वर्ग दो में एक अतिथि शिक्षक का पद रिक्त है।
बावजूद जिम्मेदारों ने नियुक्ति नहीं की। स्कूल के जिम्मेदारों ने भर्ती प्रक्रिया के लिए पहुंचे आवेदकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भर्ती प्रक्रिया रोक दिए जाने का आदेश दिए जाने की जानकारी देकर लौटा दिया। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।
अनुभवी अतिथि शिक्षकों
को भी लौटाया
चचोर संकुल में आवेदन करने वालों में कई अनुभवी शिक्षक भी शामिल हैं। 4 से 5 बार अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके आवेदकों को स्कूल प्राचार्य शिव मुजावदिया ने जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का हवाला देकर इंकार कर दिया। जबकि संकुल से जारी विज्ञप्ति पद रिक्त होने की असलियत बयां कर रही है।
नियुक्ति नहीं होने का असर
- शिक्षा के स्तर में सुधार की कोशिश धूमिल हुई।
- संकुल व इससे जुड़े स्कूल में पद रिक्त रह गए।
- स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा नहीं मिल पा रही है।
- स्कूल संचालन व अन्य गतिविधियों का भार पूर्व से कार्यरत शिक्षकों पर आ गया।
ये भी सामने आया
- राज्य शिक्षा केंद्र की योजना मूर्तरूप नहीं ले सकी।
- शाला प्रबंधन समिति अधिकारहीन नजर आई।
- शिक्षित बेरोजगारों को अतिथि शिक्षक के रूप में रोजगार के अवसर नहीं मिल सके।
गड़बड़ नहीं हुई
शासकीय उमावि चचोर व समूचे संकुल में अतिथि शिक्षकों की भर्ती नियमानुसार की गई। कहीं किसी तरह की चूक अथवा गड़बड़ नहीं हुई है। भर्ती नियमों के अनुसार हम 45 फीसदी से कम अंकों वालों को भर्ती नहीं कर सकते। - शिव मुजावदिया, प्राचार्य चचोर


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();