डही। नईदुनिया न्यूज
अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र के मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग ने व्यवस्था को यकायक बदल दिया है। इससे अब तक इस संबंध में की गई प्रक्रिया का कोई औचित्य नहीं रहा।
30 दिसंबर को आदेश जारी कर आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं में एजुके शन पोर्टल की व्यवस्था को अनिवार्य नहीं कि या गया है। इस कारण डिजिटल अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में समस्या आ रही है। ऐसे में विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों का अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में नई व्यवस्था की गई है और इस व्यवस्था के तहत सहायक आयुक्त को 10 जनवरी तक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने को कहा गया है।
विभाग द्वारा इस व्यवस्था के तहत अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारुप भी जारी कि या गया है। उसी प्रारुप में संस्था प्रमुख और संकु ल प्राचार्य को कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि संकु ल प्राचार्य उन्हीं अतिथि शिक्षकों के संबंध में कार्रवाई करे जो कि पीईबी की शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं। दरअसल इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों के पोर्टल पर आनलॉइन व्यवस्था की गई थी। इसके तहत लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा 31 दिसंबर तक संकु ल प्राचार्यों को कार्रवाई करने को कहा गया था। इसके तहत संकु ल प्राचार्यों द्वारा अतिथि शिक्षकों के संबंध में कार्रवाई कर ली गई थी, लेकि न सोमवार को निकले आदेश के बाद फिर से नई प्रक्रिया बहुत ही तीव्र गति से करने के निर्देश जारी कि ए गए हैं।
इसलिए जरुरी है यह प्रक्रिया
29 दिसंबर को लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस विज्ञापन में भर्ती को लेकर के विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश प्रक्रिया, आरक्षण के संबंध में संपूर्ण जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से उपलब्ध होगी। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। इसमें पात्र पाए गए अतिथि शिक्षकों को उनके अनुभव के आधार पर वर्ग एक और वर्ग 2 के पदों पर नियमित सरकारी शिक्षक बनने का अवसर मिल सके गा। इन दोनों वर्गों में कु ल 25 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में नया साल बेरोजगारों के लिए राहतभरा साबित होने वाला है। विभाग का दावा है कि अप्रैल तक नए पदों पर पोस्टिंग कर दी जाएगी।
-----------------------------------
वार्षिक खेल गतिविधियों में 100 मीटर दौड़ व चेयर रेस स्पर्धा हुईं
दसाई। शासकीय कन्या उमावि में चल रही वार्षिक खेल गतिविधियों के तहत सोमवार को 100 मीटर दौड़ का आयोजन कि या गया। इसमें सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में आशा राजेश प्रथम, कलावती-वरदीचंद्र द्वितीय तथा टीना-शंकरसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कि या। वहीं जूनियर वर्ग में अंजली-सुखराम ने प्रथम, ममता-मुुकु ंद ने द्वितीय एवं रानी घाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त कि या। चेयर रेस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रियंका राठौर प्रथम, रविना-दशरथ द्वितीय एवं कलावती-वरदीचंद तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग की चेयर रेस प्रतियोगिता में ममता प्रथम, चंचल द्वितीय एवं नानू-जगदीश तृतीय रहीं। संचालन गणेश भाटी, मुके श पाटीदार, राजीव बघेल एवं मोहनलाल सोलंकी ने कि या। प्राचार्य प्रतिभा दुबे, प्रधानाध्यापक कै लाशचंद्र मारु, सत्यनारायण धाकड़, मुके श सक्सेना, जावेद कु रैशी, गोविंद झाला, मोहनलाल पाटीदार, आत्माराम पाटील, मंजूबाला मारु सहित शिक्षक एवं लगभग 300 से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं।
अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र के मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग ने व्यवस्था को यकायक बदल दिया है। इससे अब तक इस संबंध में की गई प्रक्रिया का कोई औचित्य नहीं रहा।
30 दिसंबर को आदेश जारी कर आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं में एजुके शन पोर्टल की व्यवस्था को अनिवार्य नहीं कि या गया है। इस कारण डिजिटल अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने में समस्या आ रही है। ऐसे में विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों का अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में नई व्यवस्था की गई है और इस व्यवस्था के तहत सहायक आयुक्त को 10 जनवरी तक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने को कहा गया है।
विभाग द्वारा इस व्यवस्था के तहत अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारुप भी जारी कि या गया है। उसी प्रारुप में संस्था प्रमुख और संकु ल प्राचार्य को कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि संकु ल प्राचार्य उन्हीं अतिथि शिक्षकों के संबंध में कार्रवाई करे जो कि पीईबी की शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं। दरअसल इसके पूर्व अतिथि शिक्षकों के पोर्टल पर आनलॉइन व्यवस्था की गई थी। इसके तहत लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा 31 दिसंबर तक संकु ल प्राचार्यों को कार्रवाई करने को कहा गया था। इसके तहत संकु ल प्राचार्यों द्वारा अतिथि शिक्षकों के संबंध में कार्रवाई कर ली गई थी, लेकि न सोमवार को निकले आदेश के बाद फिर से नई प्रक्रिया बहुत ही तीव्र गति से करने के निर्देश जारी कि ए गए हैं।
29 दिसंबर को लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस विज्ञापन में भर्ती को लेकर के विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश प्रक्रिया, आरक्षण के संबंध में संपूर्ण जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 10 जनवरी से उपलब्ध होगी। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। इसमें पात्र पाए गए अतिथि शिक्षकों को उनके अनुभव के आधार पर वर्ग एक और वर्ग 2 के पदों पर नियमित सरकारी शिक्षक बनने का अवसर मिल सके गा। इन दोनों वर्गों में कु ल 25 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में नया साल बेरोजगारों के लिए राहतभरा साबित होने वाला है। विभाग का दावा है कि अप्रैल तक नए पदों पर पोस्टिंग कर दी जाएगी।
वार्षिक खेल गतिविधियों में 100 मीटर दौड़ व चेयर रेस स्पर्धा हुईं
दसाई। शासकीय कन्या उमावि में चल रही वार्षिक खेल गतिविधियों के तहत सोमवार को 100 मीटर दौड़ का आयोजन कि या गया। इसमें सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में आशा राजेश प्रथम, कलावती-वरदीचंद्र द्वितीय तथा टीना-शंकरसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कि या। वहीं जूनियर वर्ग में अंजली-सुखराम ने प्रथम, ममता-मुुकु ंद ने द्वितीय एवं रानी घाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त कि या। चेयर रेस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रियंका राठौर प्रथम, रविना-दशरथ द्वितीय एवं कलावती-वरदीचंद तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग की चेयर रेस प्रतियोगिता में ममता प्रथम, चंचल द्वितीय एवं नानू-जगदीश तृतीय रहीं। संचालन गणेश भाटी, मुके श पाटीदार, राजीव बघेल एवं मोहनलाल सोलंकी ने कि या। प्राचार्य प्रतिभा दुबे, प्रधानाध्यापक कै लाशचंद्र मारु, सत्यनारायण धाकड़, मुके श सक्सेना, जावेद कु रैशी, गोविंद झाला, मोहनलाल पाटीदार, आत्माराम पाटील, मंजूबाला मारु सहित शिक्षक एवं लगभग 300 से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं।