हरपालपुर,हरदोई -हरपालपुर कस्बा के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर
आहूत प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन
पर पुरानी पेंशन बहाली प्रेरणा एप वापसी समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर 18
दिसंबर को जिले भर के शिक्षक बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक
मिश्रा ने मंगलवार को केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित पत्रकार
वार्ता में बताया कि शासन स्तर पर शिक्षकों की लंबित समस्याओं तथा जिला
स्तर पर लंबित समस्याओं पुरानी पेंशन बहाली 17140 व 18150 का लाभ तथा
प्रेरणा एप वापसी सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षक 18
दिसंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन
सौंपेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में
भाग लेने की अपील करते हुए 15000,16448 तथा 68500 शिक्षक भर्ती शिक्षकों
के जिनके वेरीफिकेशन आ गए हैं। उनका एरियर भुगतान जल्द कराने की मांग की।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश यादव,मंत्री
रविंद्र सिंह,सुनीत तिवारी, जितेन्द्र यादव,अवधेश मिश्रा,प्रीति
शर्मा,मनोज तिवारी,अनुपम अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।