आपको इसी आर्टिकल में शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक
योग्यता, उम्र व अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी। चयनित होने वाले
अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के किसी भी उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षक के
पद पर तैनाती प्रदान की जा सकती है। हालांकि उनको अपने पसंद के जिलों को
चुनने का मौका भी दिया जाएगा।
एमपी शिक्षक भर्ती 2019 । Mp teacher recruitment 2019
- मध्य प्रदेश यानि एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त 17 हजार से अधिक रिक्त पदों की जानकारी जुटाई थी।
- इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग के पास प्रपोजल भेजा गया था। वित्त विभाग ने 15 हजार पदों पर ही भर्ती के लिए ही स्वीकृति प्रदान की है।
- इसी के आधार पर 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया को आरंभ किया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को अपने पसंद के जिले चुनने का मौका मिलेगा। जिलों में तैनाती मेरिट के आधार पर होगी। अगर आपके नंबर कम होंगे तो पसंद का जिला मिलने की संभावना उतनी ही कम होती जाएगी।
- अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती के लिए भेजा जा सकता है। चयन सीधी भर्ती के अनुसार होगा।
- काउंसिलिंग की प्रक्रिया के नवंबर के आखिर तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
- लोक शिक्षक विभाग भर्ती के लिए विज्ञापन निकालेगा। इसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को सारे शैक्षणिक दस्तावेजों को जमा करना होगा। शिक्षा विभाग प्रमाण पत्रों की जांच करवाएगा।
- आवेदन टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही कर सकेंगे। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन करवाया जाएगा।
- सत्यापन की प्रक्रिया के पूरी होने के बाद विषयवार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसको हर जिले में प्रकाशित किया जाएगा।
- लोगों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी मिलेगा। जिस जिले में संबंधित विषय के पद रिक्त होंगे, वहीं पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए भेजा जाएगा।
- शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी को 2018 में उत्तीर्ण किया होगा।
- 2018 की टीईटी में 2 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 16 विषयों के लिए हुई टीईटी में से 15 के परिणाम 28 अगस्त को जारी कर दिए गए थे।
- अंगेजी का पेपर 29 सितंबर को दोबारा हुआ था। अंग्रेजी की परीक्षा को अनियमितता मिलने के बाद निरस्त कर दिया गया था।
- अंग्रेजी की दूसरी बार हुई परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी होगा।