कटनी. जिले के सरकारी
विभाग ही बिजली विभाग का लाखों रुपये दबाए बैठे हैं। बिजली बिल भुगतान न
करने वाले बड़े बकायादारों में एक दर्जन सरकारी विभाग शामिल हैं, जिनका चार
करोड़ से अधिक बिल बकाया है। कई बार सूचना देने के बाद भी राशि जमा न
कराने पर अब बिजली विभाग कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है।
नगर पंचायतों
से जहां विभाग को तीन लाख 31 हजार रुपये बिल लेना है तो नगर निगम का
विभिन्न कनेक्शनों का 313.97 लाख रुपये बकाया है। वन विभाग का 4.16 लाख,
पीडब्ल्यूडी का 1.22 लाख, रेलवे का 1.24 लाख, पुलिस विभाग का 19.41 लाख
रुपये बिल बकाया है। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग से 25 हजार, राजस्व विभाग
से 25.3 लाख, स्वास्थ्य विभाग से 2.79लाख, शिक्षा विभाग से 95.10 लाख
रुपये बिजली बिल के रूप में विभाग को लेने हैं। वसूली के साथ कनेक्शन काटने बनाए दल
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सरकारी कार्यालयों से भी बिजली बिल की राशि जमा कराने अधीक्षण अभियंता ने दलों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी है। दलों को 25 मार्च तक बिल जमा कराने को कहा गया है और उसके बाद राशि जमा न होने पर 26 मार्च से बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई बिजली विभाग प्रारंभ करेगा।
इनका कहना है...
जिले के सरकारी कार्यालयों का चार करोड़ से अधिक बिल बकाया है। जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई है। राशि निर्धारित समय पर जमा नहीं होती है तो अब कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी कराई जाएगी।
पीके मिश्रा, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग