Advertisement

Teachers Recruitment 2018: 17 हजार पदों पर फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, कब तक कर सकते हैं अप्‍लाई, जान‍िये

Teachers Recruitment 2018: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (MP Vyapam Recruitment 2018) ने हाल ही में नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर हाई स्‍कूल टीचर्स के 17 हजार पदों पर भर्ती के लि‍ए आवेदन आमंत्र‍ित क‍िए थे.

प्रोफेशनल एग्‍जाम‍िनेशन बोर्ड ज‍िसे पहले व्‍यापम के नाम से जाना जाता था, ने इन पदों पर भर्ती के लि‍ए होने वाली माध्‍यम‍िक श‍िक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लि‍ए आवेदन की आख‍िरी त‍िथ‍ि को 30 स‍ितंबर से बढ़ाकर 5 अक्‍टूबर कर द‍िया है.
अगर आप इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार हैं तो आप 5 अक्‍टूबर तक पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
PEB द्वारा जारी नये नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार, आवेदन 30 स‍ितंबर की बजाय अब 5 अक्‍टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही यद‍ि आप अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लि‍ए भी तारीख को आगे बढ़ाकर 6 अक्‍टूबर कर द‍िया गया है.
उम्मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि उनका चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होने वाला है. परीक्षा के लि‍ए वहीं अभ्‍यर्थी योग्‍य माने जाएंगे, ज‍िनकी उम्र 1 जनवरी 2018 के आधार पर 21 से 40 तक के बीच है. पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए.
इसके साथ उम्मीदवार ज‍िस व‍िषय के लि‍ए अप्‍लाई कर रहा है, उस व‍िषय में बीएड कोर्स क‍िया हो और क‍िसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या यून‍िवर्स‍िटी से संबंध‍ित व‍िषय में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ पीजी क‍िया हो.

मध्‍य प्रदेश PEB ने कुल 17 हजार पदों पर भर्त‍ियां जारी की हैं. चयन‍ित उम्‍मीदवारों को वेतन के रूप में न्यूनतम 36 हजार 200 रुपये+महंगाई भत्ता प्राप्‍त होगा.

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook