Recent

Recent News

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी नहीं किया विज्ञापन

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड | माध्यमिक तथा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी अथवा नहीं, इसे लेकर उम्मीदवारों में भ्रम है| प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने उच्च माध्यमिक अध्यापक भर्ती का विज्ञापन तो जारी कर दिया, मगर इन दोनों श्रेणियों को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है| इससे उम्मीदवारों को डर है कि आचार संहिता से पहले विज्ञापन जारी नहीं हुई तो उनकी मेहनत बेकार चली जाएगी |

माध्यमिक तथा प्राथमिक अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारीख है घोषित नहीं होने से उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं| उन्हें यह चिंता है कि डिपार्टमेंट बाकी दो परीक्षाओं का आयोजन करेगा अथवा नहीं| उनके डर की सबसे बड़ी वजह यह है कि कुछ दिनों में लगने वाली विधानसभा चुनाव की आचार संहिता है| प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 11 सितंबर के दिन को उच्च माध्यमिक अध्यापकों के 17 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया है |
परीक्षा 29 दिसंबर 2018 से होगी| गणित, जीव विज्ञान, फिजिक्स, केमेस्ट्री, हिंदी और अंग्रेजी सहित 16 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड डिग्री धारक इसके लिए पात्र होंगे| अब ग्रेजुएट और बारहवीं पास उम्मीदवारों को माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार है| अक्टूबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है| पीईबी उससे पहले ही परीक्षाओं का विज्ञापन जारी कर सकता है |
उसके बाद नहीं| इसलिए उम्मीदवारों को डर है कि यदि समय रहते आधिकारिक घोषणा नहीं हुई तो वे नौकरी से वंचित रह जाएंगे| शिक्षा विभाग इस बार शिक्षकों की नियमित भर्ती कर रहा है| चयनित शिक्षक मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा के कर्मचारी कहलाएंगे |
ये अटकलें बढ़ा रहीं सिरदर्द

शिक्षा जगत में ये अटकलें हैं कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती इस साल टाल सकती है| यानी उच्च माध्यमिक के साथ माध्यमिक शिक्षकों की पात्रता परीक्षा तो आयोजित होगी, लेकिन वर्ग-3 के शिक्षकों की भर्ती अगले साल होगी| जाहिर है, ऐसी स्थिति में भर्ती का फैसला नई सरकार लेगी| इसलिए आवेदक चाहते हैं कि किसी भी तरह पीईबी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन भी निकाल दे, ताकि परीक्षा को लेकर कोई संशय नहीं रहे |

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();