Recent

Recent News

मध्यप्रदेश में निकली अध्यापको की 17 हजार भर्तीयां, इस प्रकार करें आवेदन

जबलपुर | मध्य प्रदेश विद्यालय शिक्षा विभाग के तहत उच्च माध्यमिक अध्यापक पात्रता परीक्षा वर्ष 2018 होने जा रही है| इस परीक्षा के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है|
इससे जिले के हजारों उम्मीदवारों के बीच खुशी का माहौल है, क्योंकि यह मौका उनको कई सालों के बाद मिला है| युवाओं ने बताया कि अभी तक संविदा अध्यापक भर्ती निकली थी, परंतु परमानेंट भर्ती निकलने से युवाओं की उम्मीद बहुत बढ़ गई है |
17 हजार पदों के लिए निकली भर्ती
उच्च माध्यमिक अध्यापक पात्रता की यह परीक्षा राज्य के लगभग 17 हजार पदों को भरने के लिए निकाली गई है| जॉब लोकेशन मध्यप्रदेश होगा| इन पदों की योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय पर मास्टर डिग्री के साथ ही बीएड अथवा समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है| विशेषज्ञों की माने तो एक उम्मीद के अनुसार महाकोशल क्षेत्र से तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है |
जबलपुर सहित राज्य में 20 केंद्र
इस एग्जाम हेतु केंद्र जबलपुर जिले में होगा| इसके अतिरिक्त यह परीक्षा भोपाल शहर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, सिवनी, खरगोन में भी परीक्षा होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी |
इस प्रकार करें आवेदन
पीइबी की वेबसाइट पर उच्च विद्यालय अध्यापक एलिजबिलिटी टेस्ट- 2018 पर क्लिक करेंगे तब आवेदन किया जा सकेगा |
आवेदन करने के लिए लिंक 11 सितम्बर से खुलने वाला है। उम्मीदवार 25 सितम्बर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 29 दिसम्बर को ऑनलाइन होगी |
इन विषयों के लिए भर्ती

हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि, समाज शास्त्र | शहर के कई लोगों को यह अवसर मिलने जा रहा है। इस कारण अब स्टूडेंट्स इसकी परीक्षा की तैयारी में जुटने वाले हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि खासतौर पर उन स्टूडेंट्स को अधिक तैयारी करनी होगी, जिन्होंने कई साल पहले बीएड किया था |

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();