Advertisement

Education Officer : 23 शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन

बड़वानी। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पाण्डेय ने जिले के 23 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किये है।


सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग विवेक पाण्डेय से प्राप्त जानकारी अनुसार वेतन काटने की कार्यवाही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक पाटी, ठीकरी, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। प्रतिवेदन अनुसार शालाओं के निरीक्षण के दौरान शालाएं बंद पाई जाने, समय पर शाला में उपस्थित नही पाये जाने एवं शिक्षकों के बिना सूचना अनुपस्थित पाई जाने पर उक्त कार्यवाही की गई हैं।

उन्होने बताया कि प्राथमिक विद्यालय केकड़ी खोदरी के सहायक अध्यापक शोभाराम सस्ते एवं दयाराम बघेल, प्राथमिक विद्यालय सावरियापानी के सहायक अध्यापक दिनेश मौर्य, प्राथमिक विद्यालय गाताबारा के सहायक अध्यापक श्रीराम सोलंकी, प्राथमिक विद्यालय रोसर की सहायक अध्यापक दीपा पचैरी, प्राथमिक विद्यालय गोलपाटीवाड़ी के सहायक अध्यापक परसराम चंद्रवंशी, प्राथमिक विद्यालय बोराली के शिक्षक छगन जमरे, प्राथमिक विद्यालय अगलगांव के गुरूजी मनीराम जाधव, प्राथमिक विद्यालय जुलवानिया की सहायक अध्यापक  हेमलता गुप्ता, शासकीय बालक प्राथमिक बिल्वाडेब के सहायक शिक्षक पंढरीनाथ मण्डलोई, शासकीय बालक अजजा आश्रम करेवा के सहायक शिक्षक मोतीलाल चैहान, कनिष्ठ प्राथमिक विद्यालय थिंगली के सहायक अध्यापक  कविता अडभूते, प्राथमिक विद्यालय बाबदड़ के सहायक अध्यापक संजय कानुनगो, प्राथमिक विद्यालय भामन्या की सहायक अध्यापक उर्मिला आर्य, प्राथमिक विद्यालय भमोरी के सहायक शिक्षक कुशराम अवास्या, प्राथमिक विद्यालय गौरीखेड़ा के सहायक अध्यापक रतनसिंह सेनानी, प्राथमिक विद्यालय मेघा के सहायक अध्यापक  अनिश शेख, कुमारी पूजा कुरील एवं शांतिलाल मालवीय, माध्यमिक विद्यालय लिम्बी के प्रधानपाठक रमेशचन्द्र जाधव, प्राथमिक विद्यालय खाजपुर के सहायक अध्यापक संतोष सोलंकी, प्राथमिक विद्यालय सेमली के सहायक अध्यापक राजेश जायसवाल एवं तुकाराम जाधव का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook