उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आईं
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से विवि के प्रोफेसरों व विद्यार्थियों ने
अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। विवि शिक्षक संघ के बैनर तले
कनिया मेड़ा, राजेश्वर शास्त्री मूसलगांवकर, राजेश टेलर और आरके अहिरवार
राज्यपाल से मुलाकात की।
चर्चा के दौरान शिक्षकों ने स्थायीकरण व वेतन जैसे
विषयों के साथ कुलपति के व्यवहार का मुद्दा उठाया। शिक्षकों का कहना है कि
कुलपति का व्यवहार अच्छा नहीं रहता है। इस कारण कई बार शिक्षकों को काफी
दुखी होना पड़ता है। इस दौरान निश्चल यादव, एसके मिश्रा सहित अन्य शिक्षक
भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ एनएसयूआई और माधव कॉलेज छात्रसंघ पदाधिकारी भी
राज्यपाल से मिले। विद्यार्थियों की तरफ से सौंपे ज्ञापन में विद्यार्थियों
ने विवि की विभिन्न अनियमिताओं को उठाया। साथ ही विद्यार्थियों पर फीस के
नाम पर डाले जा रहे आर्थिक बोझ को कम करने की बात कही। शिक्षक व
विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया से भी
की। मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
टला आइयूएमएस का शुभारंभ
विवि
प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के दौरान इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट
सिस्टम (आइयूएमएस) के शुभांरभ की योजना बनाई थी। विवि में यह व्यवस्था अभी
तक पूर्ण रूप से लागू नहीं हुई। साथ ही तैयारी भी पूर्ण नहीं है। इसके
बावजूद सिस्टम का शुभारंभ करवाया जा रहा था। पत्रिका ने शनिवार के अंक में
उक्त विषय को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कुलपति प्रो. शिलसिंधु
पाण्डेय ने शुभारंभ कार्यक्रम को टाल दिया। उन्होंने स्वागत भाषण के दौरान
उक्त बात का जिक्र किया और सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम में नहीं आए, मिलने पहुंचे सांसद
विवि
के दीक्षांत समारोह में अतिथि के तौर पर सांसद चिंतामणि मालवीय भी
आमंत्रित थे, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। कार्यक्रम खत्म होते ही
जैसे ही राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंची तो सांसद ने राज्यपाल से मुलाकात की।
इस दौरान भी विवि के विषय में चर्चा हुई। सांसद में मंत्री जयभान सिंह
पवैया से भी चर्चा की। इस दौरान विवि के शिक्षक भी मौजूद रहे।
हितग्राहियों से राज्यपाल ने कहा, सुविधा मिली अब बच्चों को पढ़ाओ
उज्जैन.
राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने शनिवार को सर्किट हाउस पर शासन की विभिन्न
योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि
प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से पक्का घर मिल गया है, सौभाग्य योजना में
लाइट लग गई, उज्ज्वला योजना में गैस मिल गई है। अब वे अपने बच्चों को अच्छी
शिक्षा दें, हुनर सीखें और अपनी आमदनी बढ़ाएं। बैठक में अधिकारियों ने
राज्यपाल को जिले में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की संख्या व अन्य
जानकारी दी। राज्यपाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों को अच्छी
गुणवत्ता के फल-सब्जी देने का कहा। कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर करने के
लिए उन्हें गोद लेने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिले में टीबी से पीडि़त
बच्चों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लेकर उनके इलाज व खानपान पर दिए जा
रहे ध्यान और टीबीमुक्त करने के कार्य की समीक्षा की। साथ ही ग्रामीण
क्षेत्र के उन व्यक्तियों से बातचीत की, जिन्होंने ऐसे बच्चों को गोद ले
रखा है। राज्यपाल गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा गोद लेने के बाद ऐसे बच्चों
की देखभाल में लापरवाही बरतने पर नाराजगी भी व्यक्त की और इन संस्थाओं के
साथ बैठक कर शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने
रेडक्रॉस सोयायटी की गतिविधियों की जानकारी भी ली।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();