Advertisement

पदनाम के आदेश 14 तक जारी नहीं हुए तो शिक्षक 22 से भोपाल में करेंगे सत्याग्रह

सागर | सहायक शिक्षक एवं शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बनी कोर कमेटी के सदस्यों ने रविवार के पत्रकारवार्ता कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 बार घोषणा करने के बाद भी हमें पदोन्नति-पदनाम का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अफसरशाही के चलते यह आदेश जारी नहीं हो पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हमारे योग्य शिक्षक साथी 35 से 40 वर्ष की सेवा पूरी कर हजारों की संख्या में सहायक शिक्षक के पद से ही सेवानिवृत्त तक हो चुके हैं, लेकिन हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि पदोन्नति एवं पदनाम के संबंध में 14 जुलाई तक आदेश जारी नहीं हुए तो 15 जुलाई को भोपाल पहुंचकर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद भी आदेश जारी नहीं होने पर 22 जुलाई से प्रदेश के सभी सहायक शिक्षक और शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक जिनकी संख्या करीब 45 हजार से अधिक है, वे सभी सत्याग्रह आंदोलन भोपाल में ही करेंगे। 29 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकालकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति एवं इच्छा मृत्यु के आवेदन सौंपेंगे। पत्रकारवार्ता में राकेश श्रीवास्तव, राजेश्वर, अमरेश वर्मा, पवन रैकवार, शशिभूषण राजपूत, रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, एससी द्विवेदी, केएस पांडेय आदि मौजूद थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook