Advertisement

अतिथि शिक्षक संघ ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा

अतिथि शिक्षक संघ द्वारा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें संविदा शिक्षक भर्ती के पहले अतिथि शिक्षकों की अलग से विभागीय परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण करके शिक्षक बनाए जाने की मांग की।
अतिथि शिक्षक संघ के जिलामहासचिव गणेश गंगवाल कलवानी ने बताया अतिथि शिक्षक पिछले 10 वर्षों से अल्प वेतन में नियमित शिक्षकों के समान सेवाएं देते आ रहे हैं। फिर भी सरकार द्वारा आज तक अतिथि शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया। अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराया लेकिन अतिथि शिक्षकों का आज तक नियमितीकरण एवं विभागीय परीक्षा नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने सभी संगठनों की मांगों को स्वीकार कर लिया है लेकिन अतिथि शिक्षक संघ अब भी सरकार की उपेक्षा के शिकार हैं। जिससे अतिथि शिक्षक संघ में भारी रोष है। अतिथि शिक्षक संघ की प्रमुख मांग है कि अति शीघ्र अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करके शिक्षक बनाया जाए।

नियुक्ति दिनांक से अतिथि शिक्षकों को दुगना वेतन दिया जाए। ज्ञापन देने वाले में ब्लॉक अध्यक्ष कुंवरसिंह चौहान, जितेश सोलंकी, मुकेश बामनिया, कीर्ति राणे, गणेश गंगवाल, राजू वास्केल, दिनेश मंडलोई, गजेंद्र आदि अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook