प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को नए पाठ्यक्रम अनुसार विद्यार्थियों को
हिंदी, गणित और अंग्रेजी दक्षताएं कैसे सिखाई जाए, इसके तरीके बताए जा रहे
हैं।
इसके लिए शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 में एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल आफ एज्यूकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग) पर आधारित चौथे चरण का छह दिवसीय प्रशिक्षण का दिया जा रहा है।
इसमें गुना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा 1 और 2 में पढ़ाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया था। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल और प्रथम संस्था भोपाल के सहयोग से प्रशिक्षण 4 चरणों में पूरा कराया जा रहा है। इसमें 90 शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए। प्रशिक्षण का समापन शनिवार को होगा।
अंग्रेजी और गणित पढ़ाने के भी रोचक तरीके बताए
अंग्रेजी के प्रशिक्षण में सिखाया कि ‘ए’ की होती दो टांगे, लैटर जम्प, बॉक्स इन वॉल, रोली पोली वाली गतिविधियां कराई गई। वहीं गणित प्रशिक्षण में गिनती वाचन के छह तरीके बताए गए। इनमें अंक कूद, तीली बंडल से जोड़ घटाना। शाब्दिक सवाल, आकृति पहचान आदि गतिविधियां कराई जा रही है। प्रशिक्षण का समापन समारोह 2 दिसंबर को किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी अशोक जोशी ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज हो रही है। इसके लिए निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही प्रशिक्षणार्थियों को उपस्थित होना होता था। प्रशिक्षण से जो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनुपस्थित रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
गतिविधियां कराकर बताए सहज तरीके से कैसे पढ़ाए
प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 1 और 2 के बच्चों को नए पाठ्यक्रम अनुसार कैसे पढ़ाया जाए, क्या नए बदलाव किए जाए। इन सभी विषयों को गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों को सिखाया गया। हिंदी विषय का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रजापति, अजय राठौर ने दिया। अंग्रेजी का प्रशिक्षण गोपाल शर्मा, राकेश परिहार, सुनील स्वामी, कुलदीप रघुवंशी, धर्मेंद्र यादव ने शिक्षकों को दिया। हिंदी प्रशिक्षण में खेल गतिविधि टोकरी का खेल, अक्षर कूद, वर्णमाला वाचन, माइंड मैप, शब्दों की अंताक्षरी आदि गतिविधियां सिखाई गई।
इसके लिए शहर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 में एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल आफ एज्यूकेशनल रिसर्च एवं ट्रेनिंग) पर आधारित चौथे चरण का छह दिवसीय प्रशिक्षण का दिया जा रहा है।
इसमें गुना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा 1 और 2 में पढ़ाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया था। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल और प्रथम संस्था भोपाल के सहयोग से प्रशिक्षण 4 चरणों में पूरा कराया जा रहा है। इसमें 90 शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुए। प्रशिक्षण का समापन शनिवार को होगा।
अंग्रेजी और गणित पढ़ाने के भी रोचक तरीके बताए
अंग्रेजी के प्रशिक्षण में सिखाया कि ‘ए’ की होती दो टांगे, लैटर जम्प, बॉक्स इन वॉल, रोली पोली वाली गतिविधियां कराई गई। वहीं गणित प्रशिक्षण में गिनती वाचन के छह तरीके बताए गए। इनमें अंक कूद, तीली बंडल से जोड़ घटाना। शाब्दिक सवाल, आकृति पहचान आदि गतिविधियां कराई जा रही है। प्रशिक्षण का समापन समारोह 2 दिसंबर को किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी अशोक जोशी ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज हो रही है। इसके लिए निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही प्रशिक्षणार्थियों को उपस्थित होना होता था। प्रशिक्षण से जो शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनुपस्थित रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है।
गतिविधियां कराकर बताए सहज तरीके से कैसे पढ़ाए
प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 1 और 2 के बच्चों को नए पाठ्यक्रम अनुसार कैसे पढ़ाया जाए, क्या नए बदलाव किए जाए। इन सभी विषयों को गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों को सिखाया गया। हिंदी विषय का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रजापति, अजय राठौर ने दिया। अंग्रेजी का प्रशिक्षण गोपाल शर्मा, राकेश परिहार, सुनील स्वामी, कुलदीप रघुवंशी, धर्मेंद्र यादव ने शिक्षकों को दिया। हिंदी प्रशिक्षण में खेल गतिविधि टोकरी का खेल, अक्षर कूद, वर्णमाला वाचन, माइंड मैप, शब्दों की अंताक्षरी आदि गतिविधियां सिखाई गई।