Advertisement

अतिथि शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला मानदेय

खालवा। विकासखंड में अतिथि शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में क्षेत्र के 500 से अधिक शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। सहायक आयुक्त जनजाति कार्यालय द्वारा अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति पत्रक प्राप्त नहीं होने की बात कही जा रही है।

अतिथि शिक्षक संघ के जैनेंद्र बड़वाहे, अनुरोध वर्मा और दिलीप तंवर ने बताया कि ट्रायवल ब्लाक खालवा में अतिथि शिक्षक जुलाई माह से सेवाएं दे रहे है। पूरे विकास खंड की स्कूलें अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही चल रही है। संगठन के माध्यम से अधिकारियों से मानदेय भुगतान की मांग की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दीपावली का त्योहार भी मानदेय के अभाव में मनाया गया। चार माह से वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण-पोषण चुनौती बन गया है। आसपास के गांवों में पढ़ाने के लिए बस से जाने पर किराया जेब से देना पड़ रहा है।
अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने की वजह को लेकर ब्लाक और जिला के अधिकारी अपने-अपने तर्क दे रहे है। संकुल प्राचार्यो द्वारा हर माह उपस्थिति पत्रक भेजने की बात कही जा रही है। जबकि सहायक आयुक्त कार्यालय से पत्रक नहीं मिलने की वजह से वेतन नहीं हो पाना बताया जा रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामन्या कला के प्राचार्य बृज मोहनसिंह तोमर ने बताया कि बड़ी मुश्किल से संस्था में अध्यापन के लिए अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की है। उन्हे वेतन नहीं मिलने की शिकायत प्रतिदिन की जाती है। भुगतान का अधिकार नहीं होने से हम कुछ नहीं कर पा रहे है।
कोठा विद्यालय के प्राचार्य जगदीश नागौर का कहना है कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति आदेश, उपस्थिति पत्रक सहित आवश्यक जानकारी हम विभाग को भिजवा चुके है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook