निरीक्षण पर पहुंचे अफसर तो स्कूलों से नदारत मिले शिक्षक
20-बीजीटी-06-बालाघाट। निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते परियोजना समन्वयक।
20-बीजीटी-07-बालाघाट। जिले की स्कूलों में पहुंची निरीक्षण टीम।
बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने व शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा केंद्र से अकादमिक कार्ययोजना के अनुसार विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक व जनशिक्षकों द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 20 शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
ये शिक्षक बिना बताए रहे गायब
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पीके अंगूरे ने बताया कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बैहर से शिक्षक कृष्णा बनोटे व लामनशाह, बिरसा से एसपी चिचाम, सतीश खोब्रागडे, गोयल मेरावी, फूलसिंह मेरावी व सोनकुवर तिलगाम, विकासखंड कटंगी से दागनदरा कुर्वे, मंजुलता कुर्वे, खैरलांजी से चेवाराम जंबुरे, विकासखंड परसवाड़ा से बिहारीलाल बिझवार, सुदामा पटले, एमके राउडकर, विकासखंड लालबर्रा से केआर ठाकुर, धनराम सेन्द्ररे, विकासखंड किरनापुर से हेमलता खरे, आरके धारणे, जेहरुसिंह सयाम, डीबी बंसोड व विकासखंड बालाघाट से किरण नामदेवे अनुपस्थित पाए गए है। इन सभी 20 शिक्षकों को बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनका एक दिन वेतन काटा जाए और उनके विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
7 दिनों में नहीं दिया जवाब तो होगी कार्रवाई
सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक ने बताया कि इन सभी शिक्षकों को 7 दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय-सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने व सेवा पुस्तिका में कार्रवाई दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में बार-बार अनुपस्थित पाए जाने पर पृथक से कार्रवाई करने की चेतावनी शिक्षकों को दी गई हैं।
20-बीजीटी-06-बालाघाट। निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते परियोजना समन्वयक।
20-बीजीटी-07-बालाघाट। जिले की स्कूलों में पहुंची निरीक्षण टीम।
बालाघाट। नईदुनिया प्रतिनिधि।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने व शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा केंद्र से अकादमिक कार्ययोजना के अनुसार विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक व जनशिक्षकों द्वारा स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 20 शिक्षक स्कूलों से अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
ये शिक्षक बिना बताए रहे गायब
सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक पीके अंगूरे ने बताया कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बैहर से शिक्षक कृष्णा बनोटे व लामनशाह, बिरसा से एसपी चिचाम, सतीश खोब्रागडे, गोयल मेरावी, फूलसिंह मेरावी व सोनकुवर तिलगाम, विकासखंड कटंगी से दागनदरा कुर्वे, मंजुलता कुर्वे, खैरलांजी से चेवाराम जंबुरे, विकासखंड परसवाड़ा से बिहारीलाल बिझवार, सुदामा पटले, एमके राउडकर, विकासखंड लालबर्रा से केआर ठाकुर, धनराम सेन्द्ररे, विकासखंड किरनापुर से हेमलता खरे, आरके धारणे, जेहरुसिंह सयाम, डीबी बंसोड व विकासखंड बालाघाट से किरण नामदेवे अनुपस्थित पाए गए है। इन सभी 20 शिक्षकों को बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनका एक दिन वेतन काटा जाए और उनके विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
7 दिनों में नहीं दिया जवाब तो होगी कार्रवाई
सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक ने बताया कि इन सभी शिक्षकों को 7 दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय-सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने व सेवा पुस्तिका में कार्रवाई दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में बार-बार अनुपस्थित पाए जाने पर पृथक से कार्रवाई करने की चेतावनी शिक्षकों को दी गई हैं।