Advertisement

शिक्षकों के वेतन से कटेगी राशि

पन्ना। नईदुनिया प्रतिनिधि महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना से प्राप्त बकायादारों की सूची के अनुसार शिक्षक शाला सुगंरहा राधिका पिता छोटेलाल पटेल द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति हरद्वाही से ऋ ण लिया गया था।

इसी तरह विद्याचरण पिता चिंतामन शर्मा शिक्षक शाला बंधूर द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छपरवारा, छोटेलाल पिता राम प्रसाद शिक्षक शाला पवई द्वारा प्रा.कृ.सा.स. समिति पगरा, जीतराम पिता रामकुमार शिक्षक शाला कुसेदर द्वारा गुनौर, राजकुमारी पति जयप्रकाश शिक्षक शाला बिह्ला द्वारा समिति गुनौर, गनपत पिता बसंता चौधरी शिक्षक शाला पाली द्वारा समिति गुनौर, इन्द्रशीला शिक्षक शाला देवगांव द्वारा समिति हरद्वाही, राजेन्द्र कुमार पिता बालकिशोर शिक्षक शाला देवरा द्वारा समिति हरद्वाही, राजेश पिता बाबूलाल शिक्षक शाला गुनौर, राजकिशोर पिता गया प्रसाद शिक्षक शाला पठानटोला, रघुनाथ पिता भूदर प्रसाद शिक्षक शाला सहिलवारा द्वारा समिति सथनिया तथा चैतुआ पिता किशोरा चमार शिक्षक शाला अमरी द्वारा समिति सुगरहा से ऋण लिया गया था। इन सभी ऋण कर्मचारी को सूचना पत्र जारी कर नियत पेशी पर राशि जमा कर रसीद-पावती की प्रति सहित जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था किन्तु अनावेदकों द्वारा देय राशि जमा नही की गई और न ही सूचना उपरांत बकायादार उपस्थित हुआ। मजिस्ट्रेट अनिल खरे ने इन सभी शिक्षकों ऋण एवं उस पर देय ब्याज की राशि वेतन से वसूल किए जाने के आदेश दिए हैं। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook