Advertisement

निरीक्षण में नदारद थे शिक्षक, हेडमास्टर सहित चार निलम्बित

स्कूल चले हम अभियान के तहत निरीक्षण के दौरान नदारद रहे चार शिक्षकों को कलेक्टर प्रियंकादास ने निलम्बित कर दिया है।


टीकमगढ़.।स्कूल चले हम अभियान के तहत निरीक्षण के दौरान नदारद रहे चार शिक्षकों को कलेक्टर प्रियंकादास ने निलम्बित कर दिया है। डीपीसी हरिशचंद्र दुबे ने बताया है कि पलेरा के निरीक्षण के दौरान 15 जून को सुबह 11.50 बजे प्राथमिक शाला ढिमरपुर, घूरा एवं दोपहर 12.50 बजे प्राथमिक शाला कन्या घेरा बंद पाई गई। शाला में पदस्थ शिक्षक अनुपस्थित थे।

े इसके साथ ही 22 जून को दोपहर एक बजे प्राथमिक शाला पठेले का खिरक खैरा में पदस्थ्य हरिकिशोर श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे। शाला में प्रवेश की कार्रवाई पूरी नहीं की गई थी। वहीं कक्षा 1, 4, और 5 में कोई छात्र संख्या दर्ज नहीं पाई गई। इसके साथ ही नवीन प्रवेश के लिए प्रक्रिया के तहत आंगनबाड़ी से सूची प्राप्त नहीं की गई।

वहीं प्राथमिक शाला खैरा में पदस्थ छोटेलाल अहिरवार प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे। शाला में प्रवेश की कार्रवाई पूर्ण नहीं की गई थी। शाला में एमडीएम पंजी अवलोकन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकी।

जिला परियोजना समन्वयक दुबे ने बताया है कि शालाओं में पाई गई अनियमितता की स्थिति के लिए प्रधानाध्यापक रामकिशन अहिरवार प्राथमिक शाला ढिमरपुर घूरा, जगदीश प्रसाद कौल सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला कन्या घूरा, हरिकिशोर श्रीवास्तव प्राथमिक शाला पठेले का खिरक खैरा, छोटेलाल अहिरवार प्राथमिक शाला खैरा को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इसके साथ ही स्कूल में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षिक को प्रधानाध्यापक का प्रभार देने की व्यवस्था आगामी आदेश तक की गई है।
अपने विवाह के सपने को भारत मैट्रीमोनी पर साकार करे।- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook