भोपाल। विश्वविद्यालयों के गैर शिक्षक कर्मचारी गुरुवार को
सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के
सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों में गुरुवार को कामकाज ठप रहा। कर्मचारियों
द्वारा कार्य का बहिष्कार किए जाने के चलते डिग्री, माइग्रेशन, पात्रता,
रिजल्ट और नामांकन के काम से विश्वविद्यालय आने वाले छात्रों को परेशानी
उठानी पड़ी।
इसीलिए सामूहिक अवकाश पर हैं कर्मचारी
17
सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र विश्वविद्यालयीन गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ
के आव्हान पर प्रदेश के विश्वविद्यालयों के 3000 कर्मचारी गुरुवार को
सामूहिक अवकाश पर रहे। मांगों को लेकर महासंघ पदाधिकारियों की बुधवार को
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आशीष उपाध्याय से हुई वार्ता फेल होने के बाद
कर्मचारियों ने आंदोलन तय कार्यक्रम के ही अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया
था। हालांकि, महासंघ गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात की तैयारी
में है। प्रांतीय महासचिव लखन सिंह परमार के अनुसार कर्मचारी लंबे समय से
नियमितिकरण सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए लगातार मांग कर रहे हैं।