Advertisement

जल्दी ही नॉलेज हब वेबसाइट से पढ़ाई कर सकेंगे सरकारी स्कूलों के छात्र

प्राइमरी और मिडिल के छात्रों पर फोकस : पहले चरण में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों का कोर्स शामिल किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सामग्री और उनके मन में उठने वाले प्रश्न को एकत्र कर उन लोगों को बताया जाएगा जो वेबसाइट में अपना योगदान देना चाहते हैं।
वे शैक्षणिक सामग्री और बच्चों के प्रश्नों का तार्किक और बेहतर तरीके से समाधान बताएंगे।

वेबसाइट के माध्यम से बच्चों की स्मार्ट क्लास लगाई जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई से संबंधित वीडियो, पावर पाइंट प्रजेंटेशन और प्रयोगात्मक शिक्षण विधियों को बताया जाएगा, ताकि वे इनको देखकर अपनी पढ़ाई को बेहतर बना सकें। इस शिक्षण कार्य में पढ़ाई कराने की इच्छा रखने वाले लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा।

भास्कर संवाददाता | सागर

सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से करवाने के लिए शिक्षा विभाग नॉलेज हब के नाम से वेबसाइट शुरू करने जा रहा है। जल्द ही इस वेबसाइट में विद्यार्थियों के कोर्स पर आधारित वीडियो, पावर पाइंट प्रजेंटेशन और प्रयोगात्मक शिक्षण विधियां शामिल किए जाएंगे।

वेबसाइट में किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षित, जागरूक और ऊर्जावान लोग नि:शुल्क सेवाएं दे सकेंगे। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक, रिटायर्ड शिक्षक और अधिकारी, अभिभावक और युवा शामिल होंगे। शिक्षा विभाग इससे जुड़ने वाले लोगों से संपर्क करेगा। जिले में तीन हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं, इनमें से आधे से अधिक में शिक्षा का स्तर सुधारने को लेकर प्रयास चल रहे हैं। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए ऐसे लोगों को प्रेरित किया जाएगा, जो इन स्कूलों में पहुंचकर अपने ज्ञान को बच्चों के साथ बांट सकें। जिला शिक्षा अधिकारी आरएन शुक्ला ने बताया कि जानकारी लगी है कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इस योजना पर काम किया जा रहा है। वहां से जो भी निर्देश आएंगे, उनका पालन किया जाएगा।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook