Advertisement

अतिथि शिक्षकों का कार्य ठीक नहीं, स्थायी व्यवस्था की जाए

भास्कर संवाददाता | झाबुआ जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में वाणिज्य संकाय में स्थायी व्याख्याता की कमी के चलते विद्यार्थियों को आ रही दिक्कतों को लेकर उनके पालकों ने मोर्चा खोल दिया है। मामले में सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
जिसमें उन्होंने बताया वर्तमान में अतिथि शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। अनुभव नहीं होने से उनका कार्य संतोषजनक नहीं है।

उत्कृष्ट विद्यालय में वाणिज्य संकाय में 11वीं और 12वीं में कुल 56 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। अतिथि शिक्षक पूरी तरह उनकी शैक्षणिक समस्याओं को दूर नहीं कर पाते। पालकों के मुताबिक पूर्व में वाणिज्य संकाय में महेंद्रसिंह राठौड़ स्थायी व्याख्याता के रूप में पदस्थ थे। वे तीन वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर डीपीसी कार्यालय में गए थे। 6 साल बीत जाने के बावजूद राठौड़ को अब तक डीपीसी कार्यालय से कार्यमुक्त नहीं किया गया है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ने के साथ ही परीक्षा फल भी प्रभावित होने की आशंका है।

लिहाजा पालकों ने कलेक्टर से विद्यार्थियों का भविष्य देखते हुए डीपीसी कार्यालय में पदस्थ व्याख्याताा महेंद्रसिंह राठौड़ को तत्काल कार्यमुक्त कर उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय में नियुक्त करने के आदेश जारी किए जाने की मांग रखी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook