Advertisement

जिले के शिक्षकों को वेतन का 24 गुना ज्यादा मिलेगा लोन

शिक्षकोंं को वेतन का अब 24 गुना ज्यादा लोन मिलेगा। शिक्षकों की लगातार बढ़ते वेतन को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन की सीमा बढ़ा दी है। इससे जिले के 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों को फायदा होगा।
अभी शिक्षकों को बेसिक वेतन का 12 गुना लोन मिलता था। कई शिक्षकों को ज्यादा लोन की जरूरत होती थी। इससे पूर्ति नहीं हो पाती थी। ऐसे में एसबीआई ने अब लोन की सीमा बढ़ा दी है। शिक्षक अपने वेतन का 24 गुना लोन ले सकेंगे। बैंक ने इसके लिए एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण योजना भी चला रहा है। शिक्षकों को तुरंत लोन जारी किया जा रहा है।

अकाउंट खोलते ही मिलेगा लोन- किसी शिक्षक का बैंक में खाता नहीं है तो शिक्षक जिस दिन बैंक में खाता खोलेगा उसी दिन उसे लोन जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षक आज हासिल कर सकते हैं लोन- बैंक शिक्षकों के लिए विशेष शिविर लगा रही है। तोपखाना, औद्योगिक शाखा, कलेक्टोरेट शाखा, स्टेशन रोड शाखा, पीबीबी शाखा और ताल शाखा में शिविर शनिवार से शुरू हुए। इसमें हाथोंहाथ शिक्षकों को लोन दिया जा रहा है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार सिन्हा ने बताया रविवार को भी शिविर लगेगा।

ऐसे समझें

पहले शिक्षक को बेसिक का 12 गुना लोन मिलता था। मान लीजिए किसी शिक्षक का बेसिक वेतन 7 हजार से 10 हजार रुपए तक है तो उसको 84 हजार से 1.20 लाख रुपए तक का लोन मिलता था। अब लोन की सीमा 24 गुना कर दी है। इससे दोगुना लोन मिलेगा। पांच साल तक के लोन के लिए एक लाख पर करीब 2250 ईएमआई आएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook