Advertisement

संविदा शिक्षकों का संविलियन नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन

भास्कर संवाददाता | मुरैना  संविदा शाला शिक्षकों का संविलियन कराने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर विनोद शर्मा से मुलाकात की। गुरुवार को जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने मांग से संबंधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जिस पर कलेक्टर ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
श्री सिकरवार ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि जिले की सभी जनपदों में शाला शिक्षकों का संविलियन कार्य लंबित है। लेकिन जनपद पंचायत अधिकारियों द्वारा संविलियन में रूचि नहीं ली जा रही। जबकि संविदा शाला शिक्षक नियत समय में संविलियन के दस्तावेज संकुल कार्यालय व जनपद कार्यालय में जमा करा चुके हैं। मुरैना जनपद में संविदा शाला शिक्षकों की संख्या 249 है। इसी तरह हर जनपद में सैकड़ों संविदा शाला शिक्षक है जिन्हें संविलियन का इंतजार है। सिकरवार ने कहा कि इस कार्य के लिए शिक्षकों को जनपद के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिसके कारण शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाकर शिक्षा, छात्र शिक्षक हितों से जुड़ी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए और संविलियन प्रक्रिया पूरी की जाए।

यदि जल्द ही ऐसा नहीं हुआ तो सभी जनपद कार्यालयों पर एक साथ धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। समस्या सुनने के बाद कलेक्टर विनोद शर्मा ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया है।

प्रतिनिधि मंडल में महेश कुमार गुप्ता, सतंजय मिश्रा, उमेश पाठक, रामबरन सिंह सिकरवार, हरेन्द्र सिंह तोमर, आरपी तोमर, रामओतार सिकरवार, अजय जैन आदि शामिल रहे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook