Advertisement

बिना बताए गैरहाजिर सहायक शिक्षक निलंबित, चार की वेतनवृद्धि रोकी

इंदौर। नगर प्रतिनिधि बिना सूचना के गैरहाजिर रहने वाले शासकीय प्राइमरी स्कूल बागोदा के सहायक शिक्षक प्रभाकर भोंसले को कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है। साथ ही पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं होने से शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकंडरी स्कूल पिगडंबर के चार शिक्षकों राधेश्याम जाटव, राजेंद्र नरवरिया, मधुसूदन
चौहान और अब्दुल हमीद खान की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए। कमिश्नर ने गुरुवार को इन स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें ये लापरवाही सामने आई। कमिश्नर संजय दुबे ने दोनों स्कूलों में गणित, विज्ञान और हिन्दी पढ़ाया और शिक्षकों का टेस्ट लिया।
बागोदा में पता चला कि स्कूल पढ़ाई बिलकुल नहीं होती। विद्यार्थियों को किसी तरह की बुनियादी जानकारी भी नहीं है। कमिश्नर ने शिक्षकों से गणित के कुछ सवाल पूछे तो वे भी हल नहीं कर पाए। हेडमास्टर स्वयं साधारण भिन्न के सवाल हल नहीं कर पाए।
एक महीने बाद शिक्षकों का टेस्ट, फेल हुए तो कार्रवाई
स्कूल के ऐसे हालात पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद इन शिक्षकों का दोबारा टेस्ट लिया जाएगा। फेल होने पर इन्हें सेवा से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने शिक्षकों से कहा कि पहले तो खुद तैयारी करें, उसके बाद विद्यार्थियों को नियमित रूप से प़ढ़ाएं। पहले स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण लें और विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाएं।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जिला अस्पताल से विकलांग प्रमाण-पत्र और ग्रामीण विकास विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलवाएं। इसके अलावा गंभीर रोग से पीड़ित विद्यार्थियों का शासकीय अस्पताल, जिला अस्पताल या एमवाय अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण, इलाज और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन कराएं।
यह जिम्मेदारी बीईओ, बीआरसी, हेडमास्टर, शिक्षक और ग्राम पंचायत सचिव की है। कमिश्नर ने गणित के शिक्षकों को हिदायत दी कि वे संबंधित क्लास की पाठ्यपुस्तक में गणित के उदाहरण देखकर और घर से गणित का हर दिन अभ्यास करके कक्षा में आएं। कमिश्नर के साथ अपर कलेक्टर दिलीप कुमार, एसडीएम महू संदीप जीआर और उपायुक्त विकास दीपक राय भी थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook