► Today's Breaking

LightBlog

Monday 10 July 2023

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती घोटाला- दिव्यांगता का परीक्षण जिला स्तर पर संभव नहीं, बोर्ड भंग- MP NEWS

 मध्यप्रदेश में फिजिकल डिसेबिलिटी का सर्टिफिकेट लगाकर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों में पदस्थ किए गए शिक्षकों की दिव्यांगता का परीक्षण किया जाना है। भोपाल से लेकर चौपाल तक तमाम आदेश जारी हो गए। प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद पता चला कि, संदिग्ध शिक्षकों की दिव्यांगता का परीक्षण जिला स्तर पर नहीं किया जा सकता। आनन-फानन में इसके लिए गठित मेडिकल बोर्ड को भंग कर दिया गया। अब मामला फिर से डीपीआई भोपाल के पास आ गया है। 


शिक्षकों की दिव्यांगता का परीक्षण जिला स्तर पर करने में क्या प्रॉब्लम है

लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिलों को आदेश जारी किया था। पालन में सभी जिलों में मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया था। परीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। इसी दौरान शिवपुरी जिले में डॉक्टरों की टीम ने बताया कि, यह सर्टिफिकेट जिला स्तर से जारी हुआ है। इसका परीक्षण जिला स्तर पर नहीं किया जा सकता। यह नियम विरुद्ध है। इसका परीक्षण कम से कम संभाग स्तर पर होना चाहिए या फिर राज्य स्तर पर एक साथ होना चाहिए। यह जानकारी कंफर्म होते ही शिवपुरी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी ने शिक्षकों की मेडिकल जांच के लिए गठित किए गए बोर्ड को भंग कर दिया। 

DPI BHOPAL का प्रशासनिक सामान्य ज्ञान गड़बड़ है या कोई और बात है

सवाल यह है कि डीपीआई भोपाल के अधिकारियों का प्रशासनिक सामान्य ज्ञान गड़बड़ है या फिर कोई और बात है, अन्यथा क्या कारण है जो जिला स्तर के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करने के लिए जिला स्तर की टीम गठित करने के आदेश जारी कर दिए। डीपीआई भोपाल की ओर से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसे कई आदेश जारी किए गए हैं जो नियम विरुद्ध है। कुछ मामलों में तो हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है और आदेश के विरुद्ध याचिकाकर्ताओं को प्रक्रिया में शामिल किया गया है। ताजा मामले में यदि जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की ओर से परीक्षण किया जाए तो समस्त शिक्षक इसके खिलाफ हाईकोर्ट जा सकते हैं और स्टे आर्डर प्राप्त करके नौकरी पर वापस आ सकते हैं। क्या डीपीआई भोपाल में कोई ऐसा है जो यह चाहता है कि, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करके शिक्षक बने अपराधी, सरकारी नौकरी में बने रहें।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved