Recent

Recent News

गजब! स्कूल शिक्षा मंत्री की अनुशंसा पर रिटायरमेंट के बाद शिक्षक का तबादला, बना चर्चा का विषय

 निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले (Jhabua) में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की अनुशंसा पर कुछ महीने पहले रिटायरमेंट हुए एक शिक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके बाद से विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

दरअसल, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामनिया पेटलावद में पदस्थ रहे सहायक अध्यापक सज्जन सिंह डामोर अप्रैल में रिटारमेंट हो चुके हैं। लेकिन अभी हुए ट्रांसफर सूची में उनका नाम आने का मामला काफी चर्चा में बना हुआ है। सेवानिवृत्त शिक्षक का तबादला कैसे हो गया एक घोर बड़ी लापरवाही है, जबकि ढोल नगाड़ों के साथ सेवानिवृत्त हुए शिक्षक का परिजनों द्वारा बड़ी धूमधाम से विदाई समारोह निकाला गया था और खुद सेवानिवृत्त शिक्षक भी जमकर थिरके थे। जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

इस तबादले के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक भी खुद हैरान हैं। ये गलती भी उस जिले में हुई, जिस जिले का प्रभारी स्कूल शिक्षा मंत्री है। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं यह मामला लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();