Advertisement

वर्ग-1 और 2 के लिए 5.50 लाख आवेदन आए, तारीख बढ़ी, अब 30 तक भर कर सकते हैं फॉर्म

शिक्षक पात्रता परीक्षा : उच्च माध्यमिक शिक्षक के 19200 पदों के लिए 2 लाख तो माध्यमिक शिक्षक के 11500 पदों के लिए करीब 3.50 लाख से अधिक आवेदन अब तक आ चुके हैं


भास्कर संवाददाता | सागर

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख तीन बार बढ़ा चुका है। इसी कड़ी में माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है।

इसके चलते अब वर्ग-1 और वर्ग-2 दोनों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 30 अक्टूबर हो गई है। इससे जहां ऐसे आवेदक खुश हैं जो अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे। वहीं फॉर्म भर चुके आवेदकों को भय है कि कहीं परीक्षा की तारीख भी आगे न खिसक जाए। अगर ऐसा हुआ तो अन्य परीक्षाएं टकराएंगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के लिए पीईबी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक पांच लाख से अधिक आवेदक फाॅर्म भर चुके हैं। साथ ही अब तक पांच बार इसकी तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है। फाॅर्म जमा करने की अंतिम तारीख आते ही अफसर फिर से तारीख बढ़ा देते हैं। कुछ आवेदकों की शिकायत पर भास्कर ने इस मामले में पीईबी के अफसरों से बात की। उनका कहना था कि कई आवेदकों के आधार कार्ड अपडेट नहीं हुए हैं। इस कारण हमें बार-बार तारीख बढ़ानी पड़ रही है। ये सब हम आवेदकों की शिकायत पर ही कर रहे हैं। लेकिन इससे परीक्षा की तारीख पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा तय तारीख को ही आयोजित की जाएगी। पीईबी ने अब तक प्राथमिक शिक्षक परीक्षा (वर्ग 3) का विज्ञापन अब तक जारी नहीं किया है।

आवेदकों की मांग पर बढ़ा रहे हैं तारीख

Ãआवेदक हमसे मांग कर रहे हैं कि उनके आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पाए हैं। यही कारण है कि ऑनलाइन फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर की गई है। -

एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग एक)

पद: 19200 शैक्षणिक योग्यता: पीजी, बीएड विज्ञापन: 11 सितंबर को जारी

ऐसे बढ़ती गई फाॅर्म भरने की तारीख


अब तक दो लाख फाॅर्म भरे जा चुके हैं

38 हजार रुपए है मासिक वेतन: उच्चतर माध्यमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग एक) का वेतन 38 हजार रुपए प्रतिमाह है। वर्ष 2011-12 में आयोजित संविदा शिक्षक परीक्षा पास कर नियुक्त किए गए संविदा शिक्षकों का वेतन तब मात्र 9 हजार रुपए महीना था।

माध्यमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग-2)

पद: 11500 योग्यता: ग्रेजुएशन व बीएड

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook