गुना। प्रीतमपुर स्थित
एक शासकीय प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक ने पड़ौस में रहने वाली एक नाबालिग
लडक़ी को अकेला पाकर उसके साथ छेडख़ानी कर दी।
इस मामले की जानकारी मिलने के
बाद शिक्षक की पहले जमकर धुनाई की बाद में उसको कैंट पुलिस थाने लाए,जहां
दोनों के बीच राजीनामा होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज न कराने की खबर है।
चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली नाबालिग
ग्रामीणों व पुलिस के अनुसार प्रीतमपुर स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में पदस्थ संतोष शर्मा नाम का शिक्षक जो पगारा का ही रहने वाला है, वह गुरुवार को सुबह स्कूल पहुंचने के बाद मिड वे मिल का खाना बनवाने आदि के मामले को लेकर स्कूल के पास ही रहने वाले एक परिवार के पास पहुंचा। 15 वर्षीय लडक़ी का पिता किसी काम से और मां चना काटने खेत में गई थी। इसी बीच उक्त शिक्षक ने मौका पाकर लडक़ी के साथ छेडख़ानी कर दी।
ग्रामीणों व पुलिस के अनुसार प्रीतमपुर स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में पदस्थ संतोष शर्मा नाम का शिक्षक जो पगारा का ही रहने वाला है, वह गुरुवार को सुबह स्कूल पहुंचने के बाद मिड वे मिल का खाना बनवाने आदि के मामले को लेकर स्कूल के पास ही रहने वाले एक परिवार के पास पहुंचा। 15 वर्षीय लडक़ी का पिता किसी काम से और मां चना काटने खेत में गई थी। इसी बीच उक्त शिक्षक ने मौका पाकर लडक़ी के साथ छेडख़ानी कर दी।
फिर हुई सामूहिक पिटाई
वह चिल्लाती हुई बाहर आई, शिक्षक उसको अंदर आने के लिए कहता रहा। लडक़ी के बताने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए, इसी बीच उसकी मां-पिता आ गए। उसकी कमरे में बंद कर चप्पलों से पिटाई की। बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसे छोड़ा गया। लडक़ी का आरोप था शिक्षक पहले भी स्कूल में दूसरी लड़कियों से छेडख़ानी कर चुका है। पुलिस का कहना है कि थाने में आने के बाद राजीनामा हो गया था।
वह चिल्लाती हुई बाहर आई, शिक्षक उसको अंदर आने के लिए कहता रहा। लडक़ी के बताने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए, इसी बीच उसकी मां-पिता आ गए। उसकी कमरे में बंद कर चप्पलों से पिटाई की। बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसे छोड़ा गया। लडक़ी का आरोप था शिक्षक पहले भी स्कूल में दूसरी लड़कियों से छेडख़ानी कर चुका है। पुलिस का कहना है कि थाने में आने के बाद राजीनामा हो गया था।
इधर, पेपर देने से पहले छात्र ने लगाई फांसी
बोहरा मस्जिद के पास रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र मिलन शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका गुरुवार को पेपर देने भी जाना था। कोतवाली पुलिस के अनुसार बोहरा मस्जिद रोड के पास रहने वाले देवेन्द्र शर्मा का 18 वर्षीय बेटा मिलन बीती रात को पढऩे के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। अलसुबह होने पर उसके न जागने पर घरवालों ने झांककर देखा तो वे घबड़ा गए, उनका लाड़ला बेटा फांंसी के फंदे पर झूला हुआ था। बताया गया कि इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बोहरा मस्जिद के पास रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र मिलन शर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसका गुरुवार को पेपर देने भी जाना था। कोतवाली पुलिस के अनुसार बोहरा मस्जिद रोड के पास रहने वाले देवेन्द्र शर्मा का 18 वर्षीय बेटा मिलन बीती रात को पढऩे के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। अलसुबह होने पर उसके न जागने पर घरवालों ने झांककर देखा तो वे घबड़ा गए, उनका लाड़ला बेटा फांंसी के फंदे पर झूला हुआ था। बताया गया कि इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार ने जांच-पड़ताल की। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है।