Recent

Recent News

बड़ी खबर: संविदा शिक्षक की भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों को होगा लाभ

रतलाम। अब तक संविदा शिक्षक की भर्ती की प्रक्रिया सामान्य थी। इसमे एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बडे़ बदलाव से देशभर के करोड़ों बैरोजगारों को बड़ा लाभ होगा। इसके लिए सरकार की तरफ से आदेश जारी हो गए है। अकेले रतलाम में ही करीब 1 लाख से अधिक बैरोजगार इस बडे़ बदलाव से लाभ उठा लेंगे।
बड़ी बात ये है कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के पहले सरकार ने पंचायक सचिवों के वेतनमान में भी बदलाव कर दिया है।
samvida

राज्य में एक तरफ सरकार एक ही शिक्षा प्रणाली लागू करने वाली है। अलग-अलग शिक्षक के बजाए एक ही प्रकार के शिक्षक होंगे। इन सब के बीच अब संविदा स्तर पर भर्ती होने वाले शिक्षकों के नियम में बदलाव कर दिया गया है। इसके लिए २ फरवरी को आदेश जारी हो गए है। इस बदलाव से न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देशभर के बैरोजगारों को बड़ा लाभ हो जाएगा।
samvida

इस तरह किया है बदलाव

राज्य की शिवराजसिंह चौहान सरकार ने जो बदलाव किया है उसके अनुसार अब संविदा भर्ती के लिए राज्य के बाहर के बैरोजगार भी इसमे भाग ले सकेंगे। इसके लिए एेसे बैरोजगारों की आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। इसमे पुरुष हो या महिला आवेदक अगर वह राज्य के बाहर के है व अनारक्षित वर्ग से है, मतलब की किसी प्रकार के आरक्षण में नहीं आते है तो एेसे बैरोजगार 25 वर्ष तक की उम्र तक संविदा शिक्षक के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह अगर वे एससी-एसटी या ओबीसी में आते है, लेकिन राज्य के बाहर के है तो उनके लिए भी 25 वर्ष की उम्र की सीमा का बंधन किया गया है। पहले संविदा शिक्षक के लिए राज्य के बाहर के बैरोजगारों के लिए दरवाजे बंद थे।
samvida

राज्य के लिए ये नियम

इसके अलावा राज्य के बैरोजगारों के लिए या अतिथि शिक्षक के लिए पहली बार 25 प्रतिशत का आरक्षण रखा गया है। एेसा अब तक कभी नहीं हुआ की राज्य के लिए भी आरक्षण रखा गया हो। एेसे में बड़ी संख्या में इस वर्ग को लाभ होगा। इसके लिए आदेश 2 फरवरी को जारी कर दिए गए है। इतना ही नहीं, अगर इन नियम से किसी को आपत्ती है तो वे इसके विरोध में अपील कर सकते है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();