Advertisement

कंडोम के इस्तेमाल से बचने के लिए मर्द बनाते हैं ऐसे अजीबोगरीब बहाने!

हेल्दी रिलेशनशिप यानि आपके और आपके पार्टनर के बीच गहरा और प्यार भरा संबंध और इन संबंधो में यौन क्रीड़ा तो हो ही जाती है। लेकिन पार्टनर के साथ हेल्‍दी रिलेशनशिप को बनाएं रखने के लिए सुरक्षित यौन सम्‍बंध आवश्‍यक होता है।
हालांकि, यौन सम्‍बंधों को सुरक्षित बनाने या गर्भ न धारण करने की स्थिति में अक्‍सर महिलाओं को ही आगे आना पड़ता है। पुरूषों को शारीरिक सम्‍बंध बनाने के दौरान किसी भी प्रकार का बंधन पंसद नहीं आता है और शायद यही कारण है कि जब कंडोम यूज करने का समय आता है तो ऐसे बहाने बनाते है.....


प्‍लास्टिक है :- कई पुरूष अपनी पार्टनर को कहते है कि कंडोम पहनने से उन्‍हे प्‍लास्टिक जैसा लगता है और इससे उनका मज़ा आधा हो जाएगा।

तुम्‍हारा सेफ पीरियड चल रहा है :- अगर पार्टनर को पीरियड नहीं हो रहे हैं तो पुरूष उस समय को सेफ पीरियड बताकर कंडोम नहीं लगाते है और बोलते है कि कुछ नहीं होगा।

कंडोम फट जाते हैं :- जो साथी बच्‍चा न होने के लिए कंडोम का इस्‍तेमाल करते है, उनके पुरूष पार्टनर अक्‍सर ये राय सामने रखते है कि कंडोम भी सुरक्षित नहीं होते हैं, ये फट जाते है। इससे बेहतर होगा कि तुम गोलियों का सेवन करो।

तुम दवाईयां खा लो :- जिन पुरूषों में अंह ज्‍यादा होता है, वे अक्‍सर अपनी पार्टनर को सलाह देते है कि यौन सम्‍बंध सिर्फ मजे के लिए होता है, इसे लगाकर सुख उठाओ और बचने के लिए गोलियां खा लो। तुम गोलियों का सेवन कर सकती हों और इससे हमारे रिलेशन के चार्म पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।

तुम्‍हें मजा नहीं आएगा :- अक्‍सर पुरूष फोरप्‍ले के बाद ये बात सामने रखते है कि अगर मैं कंडोम लगा लूंगा तो तुम्‍हे संतुष्टि नहीं मिलेगी और फीमेल मान जाती हैं।

मैं कंट्रोल कर लूंगा :- पुरूषों का मानना होता है कि वे खुद पर कंट्रोल कर सकते है और वह पार्टनर को प्रेग्‍नेंट होने से बचा लेगें।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook