इटारसी | पीपल मेहल्ले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन
दिवसीय जिला स्तरीय सेवाकालीन प्रशिक्षण बुधवार को पूरा हुआ। 9 फरवरी से
होशंगाबाद के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। सरकारी मिडिल स्कूलों
में 7वीं में गणित-विज्ञान का अध्ययन कर रहे 60 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी।
गणित विषय के मास्टर ट्रेनर एसएम अली, मुकेश रघुवंशी, बसंत मालवीय और विज्ञान विषय के ट्रेनर हरीश जायसवाल, एमके पुरोहित ने समझाया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन डाइट की शिक्षिका यादव और शिक्षक ढिमोले ने निरीक्षण कर संतोष जताया। बाबई ब्लॉक से प्रशिक्षण लेने आए 60 शिक्षकों ने प्रशिक्षण स्थल को पचमढ़ी की अपेक्षा इटारसी में रखने का सुझाव दिया।
गणित विषय के मास्टर ट्रेनर एसएम अली, मुकेश रघुवंशी, बसंत मालवीय और विज्ञान विषय के ट्रेनर हरीश जायसवाल, एमके पुरोहित ने समझाया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन डाइट की शिक्षिका यादव और शिक्षक ढिमोले ने निरीक्षण कर संतोष जताया। बाबई ब्लॉक से प्रशिक्षण लेने आए 60 शिक्षकों ने प्रशिक्षण स्थल को पचमढ़ी की अपेक्षा इटारसी में रखने का सुझाव दिया।