दोराहा। शासकीय माध्यमिक शाला बरखेड़ा खरेट में ग्राम के सरपंच सुरेश
मीणा व जन शिक्षक हेम सिंह कुशवाहा ने शाला का निरीक्षण किया। इसमें पाया
गया कि शाला समय पर समय अनुसार नहीं लग रही है। सुबह 11.15 पर सभी छात्र
छात्राएं शाला परिसर में घूम रहे थे।
शाला में ताला लगा हुआ था। प्राथमिक विभाग व माध्यमिक विभाग के एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। जबकि छात्रों व ग्रामीण लोगों ने सरपंच सुरेश मीणा से शिकायत की है कि यहां पर शिक्षक देरी से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। माध्यमिक विभाग में प्रधानाध्यपक सतीश चौहान, शिक्षक रियाजुद्दीन, अतिथि शिक्षक नरेंद्र मीणा, अतिथि शिक्षक राजेंद्र सगर व प्राथमिक विभाग में प्रधान अध्यापक रघुनंदन प्रसाद दुबे, सहायक शिक्षक विजेंद्र सिंह तवर आदि में से एक भी शिक्षक शाला में उपस्थित नहीं थे।
होगी उचित कार्रवाई
जन शिक्षा केंद्र प्रभारी विजय मोहरिल व संकुल प्रचार वासुदेव धनवानी को सूचना दी है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
हेम सिंह कुशवाह, जन शिक्षक दोराहा
मिली है सूचना
सूचना जन शिक्षक हेमसिंह कुशवाह ने फोन पर दी है लिखित में कोई जानकारी नहीं दी है अगर लिखित कोई आवेदन दिया तो हम कारण बताओ नोटिस स्कूल को देंगे।
वासुदेव धनबानी, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी
शाला में ताला लगा हुआ था। प्राथमिक विभाग व माध्यमिक विभाग के एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। जबकि छात्रों व ग्रामीण लोगों ने सरपंच सुरेश मीणा से शिकायत की है कि यहां पर शिक्षक देरी से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। माध्यमिक विभाग में प्रधानाध्यपक सतीश चौहान, शिक्षक रियाजुद्दीन, अतिथि शिक्षक नरेंद्र मीणा, अतिथि शिक्षक राजेंद्र सगर व प्राथमिक विभाग में प्रधान अध्यापक रघुनंदन प्रसाद दुबे, सहायक शिक्षक विजेंद्र सिंह तवर आदि में से एक भी शिक्षक शाला में उपस्थित नहीं थे।
होगी उचित कार्रवाई
जन शिक्षा केंद्र प्रभारी विजय मोहरिल व संकुल प्रचार वासुदेव धनवानी को सूचना दी है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
हेम सिंह कुशवाह, जन शिक्षक दोराहा
मिली है सूचना
सूचना जन शिक्षक हेमसिंह कुशवाह ने फोन पर दी है लिखित में कोई जानकारी नहीं दी है अगर लिखित कोई आवेदन दिया तो हम कारण बताओ नोटिस स्कूल को देंगे।
वासुदेव धनबानी, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी