जयसिंहनगर. विकास खण्ड गोहपारू के संकुल केंद्र बरमनिया में संकुल प्राचार्य पर अतिथि शिक्षको (guest teachers) की भर्ती नियम विरुद्ध एवं मनमाने पूर्वक किए जाने के आरोप लग रहे हैं। जानाकारों की माने तो संकुल
प्राचार्य द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में सरकारी नियमो की अवहेलना कर अपने चहेतों की भर्ती अथिति शिक्षक के पद पर कर रहे है। संकुल केंद्र बरमनिया के कई माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के वावजूद भी गणित एवं विज्ञान दोनों विषय पर अतिथि शिक्षको (guest teachers) की भर्ती की गई है। वही माध्यमिक विद्यालय बरेली में छात्र संख्या अधिक होने के बाद भी गत वर्ष कार्यरत रहे अतिथि शिक्षक (guest teachers) को हटाकर अपने खास को प्राथमिकता दी गई।जबकि शाशन के नियमानुसार किसी भी विद्यालय में नवीन सत्र में पूर्व में कार्यरत रहे अथिति शिक्षक (guest teachers) को प्राथमिकता देने का प्रावधान है। संकुल प्राचार्य बरमनिया द्वारा की जा रही अतिथि शिक्षक (guest teachers) भर्ती की प्रक्रिया की जानाकरी जब सूचना के अधिकार के तहत चाही गई तो 50 दिन बीत जाने के बाद भी संकुल प्राचार्य के द्वारा कोई जानाकरी उपलब्ध नहंी कराई गई है। जिसके बाद लोक सूचना अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग शहडोल को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन कर जानकारी के लिए अपील की गई। बताया जा रहा है कि संकुल केंद्र बरमनिया में जो गड़बड़ी की गई है, वह शासन के साथ छलावा तो है ही, साथ ही बेरोजगारों साथ भी धोखाधड़ी है। शासन को चाहिए कि उक्त संकुल प्राचार्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की गड़बड़ी फिर न हो।Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त
- MP NEWS- खरगौन में शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड, 6 पर FIR
- शिक्षक भर्ती के संबंध मे स्पष्ट नीति बनाए मध्य प्रदेश सरकार- Khula Khat
- ट्राइबल के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु आदेश जारी- MP ROJGAR NEWS
- बड़ी खबर: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का नया टाइम टेबल हुआ जारी, देखे पूरी खबर
Recent News
Comments
            
';
             (function() {
              var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
              dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
              (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
              })();