Advertisement

स्कूल में मास्टर ने बच्चों के उतराए कपडे और की ये हरकत

रतलाम। आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय आकडि़या के एक शिक्षक पर बच्चों के कपड़े उतराकर उनके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप बच्चों ने लगाया है। करीब पंद्रह दिन पहले बच्चों के साथ स्कूल में हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो वह मंगलवार को बच्चों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर बी. चंद्रशेखर से शिक्षक की शिकायत की।


शिकायत करने आए बच्चों में दो बच्चे कक्षा छटीं व दो सातवीं कक्षा के है। बच्चों की माने तो 6 मार्च को वह स्कूल में थे। उस दिन शिक्षक डेनियल दोपहर में उनकी कक्षा में आए। कक्षा में एक लड़की भी थी, जिसे उन्होंने घर जाने का कहा और फिर कक्षा के दरवाजे खिड़की सब बंद कर दिए।


आठ बच्चों के उतराए कपडे

बाद में उनके द्वारा कक्षा में मौजूद आठ बच्चों के कपड़े उतराए गए और कहा कि मैं जैसा कर रहा हूं वैसा करो। एक छात्र ने जब इसका विरोध किया, तो शिक्षक ने सरिया लेकर उसे मारने का प्रयास भी किया, जिससे डरकर उस बच्चें ने भी अपने कपड़े उतार दिए और शिक्षक के कहे मुताबिक करने लगा।


एसे हुआ घटना का खुलासा

घटना के बाद से घबराए कुछ बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। इस पर परिजनों ने जब उनसे स्कूल नहीं जाने के पीछे का कारण पूछा तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। उसके बाद मंगलवार को परिजन बच्चों को साथ लेकर स्कूल कलेक्टर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

चार बच्चें आए परिजनों के साथ

शिकायत करने वालों में चार बच्चे शामिल थे, शेष चार बच्चे यहां नहीं आए। बच्चों ने शिक्षक पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग कलेक्टर से की। इस पर कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कही है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook