छतरपुर। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े ने बीते
रोज जिले के एक दर्जन से अधिक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित
शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की।
जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े ने बताया कि उन्होंने शनिवार को प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाईस्कूल पुरा, माध्यमिक एवं हाई स्कूल बदौराकलां, प्राथमिक माध्यमिक शाला पल्टा, प्राथमिक शाला धोबिनपुरवा पल्टा, प्राथमिक, माध्यमिक शाला कटरा, प्राथमिक, माध्यमिक तथा हायर सेकेण्डरी खड्डी का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन काटने की कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान प्रातः 10ः35 बजे पुरा में दो शिक्षक अनुपस्थित पाएं गए। माध्यमिक शाला खड्डी में बच्चों की उपस्थिति मात्र 16 होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया। समय से पहले बंद मिली शालाओं के सभी शिक्षकों का एक दिवस का वेतन रोकने की निर्देश भी डीईओ द्वारा संकुल प्राचार्य को दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े ने बताया कि उन्होंने शनिवार को प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाईस्कूल पुरा, माध्यमिक एवं हाई स्कूल बदौराकलां, प्राथमिक माध्यमिक शाला पल्टा, प्राथमिक शाला धोबिनपुरवा पल्टा, प्राथमिक, माध्यमिक शाला कटरा, प्राथमिक, माध्यमिक तथा हायर सेकेण्डरी खड्डी का आकस्मिक निरीक्षण कर अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन काटने की कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान प्रातः 10ः35 बजे पुरा में दो शिक्षक अनुपस्थित पाएं गए। माध्यमिक शाला खड्डी में बच्चों की उपस्थिति मात्र 16 होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया। समय से पहले बंद मिली शालाओं के सभी शिक्षकों का एक दिवस का वेतन रोकने की निर्देश भी डीईओ द्वारा संकुल प्राचार्य को दिए गए।