Recent

Recent News

प्रवेश प्रक्रिया पूरी हुई नहीं, माशिमं ने जारी कर दी परीक्षा आवेदन भरने की डेडलाइन

10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का मूल्यांकन 18 जुलाई से शुरू होगा। “रुक जाना नहीं’ योजना में छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन भी जारी है। दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट में 20 दिन लगेंगे। इसके अलावा 9वीं व 11वीं की पूरक परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। ऐसे में छात्रों को 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए बेहद कम वक्त मिलेगा।


शिक्षक-प्राचार्यों की फजीहत

शिक्षक और प्राचार्य बोर्ड और राज्य ओपन की परीक्षाओं के मूल्यांकन के साथ लोकल परीक्षा कराने में जुटे हैं। इसके साथ ही उन्हें समग्र पोर्टल पर छात्रों की कक्षाएं भी अपडेट करना है। इसी दौरान 9वीं के नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी होगी। नौवीं से 12वीं तक की प्रवेश सूची भी बनाना है। ऐसे में 12 अगस्त तक इन सारे कामों के साथ परीक्षा फॉर्म भी जमा कराना मुश्किल होगा।

Ãहाई कोर्ट के आदेश पर ही ऐसा कर रहे हैं। पिछले साल मजबूरी में कई निजी छात्रों को नियमित करना पड़ा था। कई छात्र एडमिशन तो नियमित लेते हैं, पर फिर स्कूल नहीं आते। उन्हें नियमित की अंकसूची मिल जाती है। इसीलिए जो 12 अगस्त तक फॉर्म जमा करेगा, उसे ही नियमित माना जाएगा। - दीपक जोशी, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री, मप्र

भास्कर संवाददाता | सागर

माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश ने शिक्षक, प्राचार्य और छात्र तीनों की नींद हराम कर दी है। मंडल इस साल दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म सितंबर के बजाय अगस्त में ही जमा करा रहा है। प्राचार्यों को 31 जुलाई तक नौवीं से बारहवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के साथ 12 अगस्त तक दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म भी भरवाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस फरमान से सबसे ज्यादा असर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर होगा। उधर शिक्षक और प्राचार्यों की मुसीबत भी बढ़ गई है, क्योंकि शिक्षक पूरक परीक्षा और रुक जाना नहीं योजना के मूल्यांकन में व्यस्त हैं।

हर साल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलती है। सितंबर में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं, पर मंडल ने इस परिपाटी को बदल दिया है। 2016-17 के लिए चारों कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया तो 31 जुलाई तक ही पूरी होगी, पर दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म सितंबर के बजाय अगस्त में ही भरे जाएंगे। मंडल ने आदेश में कहा है, प्राचार्य दोनों कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म हर हाल में 12 अगस्त तक जमा करवाएं। प्रवेश के तत्काल बाद परीक्षा फॉर्म जमा कराने की मंडल की नीति से छात्र सकते में हैं।

भास्कर संवाददाता | सागर

माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश ने शिक्षक, प्राचार्य और छात्र तीनों की नींद हराम कर दी है। मंडल इस साल दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म सितंबर के बजाय अगस्त में ही जमा करा रहा है। प्राचार्यों को 31 जुलाई तक नौवीं से बारहवीं तक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के साथ 12 अगस्त तक दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म भी भरवाने के आदेश जारी किए गए हैं। इस फरमान से सबसे ज्यादा असर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर होगा। उधर शिक्षक और प्राचार्यों की मुसीबत भी बढ़ गई है, क्योंकि शिक्षक पूरक परीक्षा और रुक जाना नहीं योजना के मूल्यांकन में व्यस्त हैं।

हर साल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया चलती है। सितंबर में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म भरे जाते हैं, पर मंडल ने इस परिपाटी को बदल दिया है। 2016-17 के लिए चारों कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया तो 31 जुलाई तक ही पूरी होगी, पर दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फॉर्म सितंबर के बजाय अगस्त में ही भरे जाएंगे। मंडल ने आदेश में कहा है, प्राचार्य दोनों कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म हर हाल में 12 अगस्त तक जमा करवाएं। प्रवेश के तत्काल बाद परीक्षा फॉर्म जमा कराने की मंडल की नीति से छात्र सकते में हैं।

महीनेभर पहले करोड़ों की आय

हर साल करीब 5 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में बैठते हैं। 500 रुपए के हिसाब से बोर्ड को इनसे परीक्षा फीस के नाम पर 25 करोड़ की आय होती है। यानी जो पैसा हमेशा सितंबर में बोर्ड के पास जाता है, वह एक महीने पहले ही पहुंच जाएगा। शिक्षकों का कहना है, पहले पैसा इकट्ठा करने के फेर में लाखों छात्रों को परेशान किया जा रहा है।

एक हजार रुपए का झटका

10वीं और 12वीं के छात्रों से औसतन 500 रु प्रवेश शुल्क लेते हैं। अगस्त में परीक्षा फॉर्म जमा होने से इतनी ही राशि छात्रों को अगले 12 दिनों में फिर इकट्ठा करना होगी। गरीब छात्रों के लिए यह बोझ काफी ज्यादा है। कुछ स्कूल 700 रुपए तक भी प्रवेश शुल्क लेते हैं। ऐसे में छात्रों को 1200 रुपए देना होंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();