Recent

Recent News

यूजी-पीजी की प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ी, अब 25 तक एडमिशन

इंदौर। नगर प्रतिनिधि उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया बढ़ा दी है। दोनों कोर्स में विद्यार्थी 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यूजी में प्रवेश का अभी तीसरा चरण चल रहा है। पहले 19 जुलाई रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी। इसे 20 जुलाई कर दिया गया।
यानी तीसरे चरण के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थी बुधवार तक फीस जमा कर सकते हैं। 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 जुलाई तक किया जाएगा। 28 जुलाई को सीट आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। 29 जुलाई तक विद्यार्थियों को फीस जमा करना होगी। एफिलिएशन देरी से मिलने के कारण कई कॉलेज हाई कोर्ट चले गए थे। कोर्ट के निर्देश के बाद ही विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाई है।
आज या कल में आएगी एमबीए की मेरिट लिस्ट
इधर तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा एमबीए कोर्स में करवाई जा रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत 19 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन हुए। एक-दो दिन में डीटीई मेरिट लिस्ट जारी कर देगा। नॉन सीमैट वाले विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 25 जुलाई तक जारी रहेगी। इनकी कॉमन मेरिट लिस्ट 28 जुलाई तक आएगी। 1 अगस्त के पहले संबंधित कॉलेज में रिपोर्र्टिंग करना होगी। एमबीए में कॉलेज लेवल काउंसलिंग को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं।
2 हजार से ज्यादा ने करवाया वेरिफिकेशन
सीमैट के जरिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में से शहर में मंगलवार तक दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने सहायता केंद्रों पर वेरिफिकेशन करवाया। एसजीएसआईटीएस के नोडल अधिकारी डॉ. जेटी एंड्र्‌यूज ने बताया प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ने को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();