Advertisement

बीई करेंगे तो वापस मिल जाएगी बीएससी की फीस, छूट नहीं दे पाएंगे कॉलेज

सागर.कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश में उच्च शिक्षा विभाग के नियम नई-नई परेशानियां बनते जा रहे हैं। इस साल एडमिशन से पहले ऑनलाइन फीस जमा करने का जो नियम जारी हुआ है, उसमें छात्रों को कॉलेज बदलने का भी मौका नहीं मिलेगा। सिर्फ उन्हीं छात्रों को विभाग फीस लौटाएगा, जिन्होंने परंपरागत कोर्स छोड़कर इसी सत्र में तकनीकी कोर्स में एडमिशन लिया हो।
कॉलेजों में हर साल हजारों की संख्या में सीटें खाली रह रही हैं। इनकी निगरानी के लिए विभाग ने एडमिशन का नियंत्रण अपनी निगरानी में लेते हुए मेरिट के आधार पर ही सीट अलॉट करने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करवाई। इस प्रक्रिया से अच्छे अंक पाने वालों को अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन की प्राथमिकता मिलती है। ऑनलाइन काउंसलिंग के तीसरे साल कॉलेज की फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराने का नियम लागू कर दिया है।
सीट अलॉट होते ही छात्रों को पहले साल की पूरी फीस उच्च शिक्षा विभाग को जमा कराना होगी। बाद में ये राशि कॉलेजों के खातों में जाएगी। पहले साल की पूरी फीस जमा कराने की बाध्यता ने अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को भी पसंद के कॉलेज में एडमिशन का मौका छीन लिया। दरअसल, कई कॉलेज एक साल की फीस तीन से चार किश्तों में ले रहे थे। जबकि कुछ कॉलेज अपने स्तर पर स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिये भी फीस में डिस्काउंट दे रहे थे।
साल न बिगडऩे की चिंता
विभाग ने स्पष्ट किया है कि एक बार जमा होने वाली फीस कॉलेज छोडऩे या बदलने की स्थिति में वापस नहीं की जाएगी। सिर्फ उन्हीं छात्रों को फीस वापस मिलेगी जिन्होंने बीई, बीटेक या किसी अन्य तकनीकी कोर्स की काउंसलिंग में हिस्सा लेकर एडमिशन पा लिया हो। डीटीई (डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) की काउंसलिंग ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद तक चलती है। टेक्निकल कोर्स के लिए दावेदारी करने वालों में से कई छात्र साल नहीं बिगडऩे की चिंता में पहले बीएससी या बीसीए जैसे कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं।
छात्रों की सुविधा के लिए ही ऑनलाइन फीस जमा कराने की व्यवस्था की है। कॉलेज भी पूरे साल की फीस लेते ही रहे हैं। स्कॉलरशिप के आधार पर छूट भी मिल रही है। नई व्यवस्था सोच-समझकर ही लागू की है। इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

- प्रो. आरएस वर्मा, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook