Advertisement

अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शासकीय स्कूलों में भी!

सीधी। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की प्राथमिक शिक्षा देने के लिए अब अभिभावकों को निजी स्कूलों में भारी-भरकम शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मप्र शासन ने शासकीय स्कूलों में भी प्राथमिक स्तर पर अंगे्रजी माध्यम की शिक्षा व्यवस्था शुरू की है।
पिछले शैक्षणिक सत्र में जिले की पांच स्कूलों में प्रायोगिक तौर पर व्यवस्था लागू की गई थी। विभाग ने इस बार भी जिले की पांच अन्य स्कूलों को इसके लिए चिह्नित किया है। तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।

इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार वर्ष 2015 में जिन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू की गई थीं, उसमें से शासकीय प्राथमिक शाला पडऱा नवीन जोगीपुर, बम्हनी, कोतरकला सीधी तथा माडल विद्यालय सीधी शामिल हैं, वहीं इस शैक्षणिक सत्र में जिले की जो पांच स्कूलें अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए चयनित की गई हैं, जिनमें सीधी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नेबूहा, करगिल, कोल्हूडीह, रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत बेल्दह तथा सिहावल विकासखंड की खैरा विद्यालय शामिल हैं।

तीस बच्चों को प्रवेश
अंग्रेजी माध्यम की खुलने वाली स्कूलों में 30 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा, स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ ही नि:शुल्क पुस्तक आदि भी प्रदान की जाएगी।

ये हैं आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को जारी आदेश मे कहा गया है कि शासन के आदेश क्रमांक 732/1132/2015/20-2 भोपाल दिनांक 21.05.2015 के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दस प्रति जिला वर्ष 2015 मे पांच विद्यालय तथा वर्ष 2016 मे पांच विद्यालय कक्षा एक से खोले जाने के निर्देश थे, उक्त निर्देशों के पालन में गत वर्ष जिले मे अंग्रेजी माध्यम के पांच विद्यालय खोले जा चुके हैं, वहीं शैक्षणिक सत्र 2016 मे भी जिले में पांच विद्यालयों का चयन किया जा चुका है जहां कक्षा 1 से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसकी सारी तैयारियां भी लगभग पूर्ण की जा चुकी हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook