Advertisement

शिक्षाकर्मियों को अकाउंट नंबर सुधारने के बाद ही ऑनलाइन वेतन

रायपुर। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थ सभी शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के कर्मचारियों का वेतन अब उनके खातों में सीधे ऑनलाइन किया जाएगा। राज्य सरकार ने सिलसिले में सभी जिला पंचायत व जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए हैं।

बताया गया है कि मई के वेतन भुगतान माह जून में वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना तय किया गया है। शासन स्तर पर वेबपोर्टल की समीक्षा में यह पाया गया कि बहुत से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के खाता क्रमांक और आईएफएससी कोड सही नहीं है। वेबपोर्टल में सत्यापन के लिए प्रावधान किया गया है, उसे फिर से सत्यापित कर अपलोड किया जाएगा। इससे शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के खाते में राशि का अंतरण हो सके और किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उनके खाता संख्या और आईएफएससी कोड के सत्यापन के बाद वेबपोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के वेतन भुगतान के लिए राशि सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवंटित कर दी गई है। परिपत्र में कहा गया है कि शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के वेतन भुगतान वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने के संबंध में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के नाम से अलग चालू खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। इस नवीन खाते के माध्यम से ही शिक्षकों के वेतन भुगतान किया जाएगा। इस खाते में केवल वेतन की ही राशि का अंतरण किया जाएगा। अब ऑफ लाइन भुगतान पूरी तरह बंद हो जाएगा।  
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook