छिंदवाड़ा. शासन
और प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष अच्छी शिक्षा और बेहतर परीणाम की उम्मीद तो
की जाती है, लेकिन प्राचार्य और शिक्षकों की कमी को कभी भी गम्भीरता से
नहीं लिया जाता। ये स्थिति है जिले के ट्रायवल विभाग के स्कूल और
छात्रावासों की।
वर्तमान में प्रथम श्रेणी प्राचार्य से लेकर प्रधान पाठक, व्यायाम, संविदा शिक्षक सहित कोच, छात्रावास अधीक्षक और गणक के 2000 पद खाली पड़े हुए हैं।
58 प्राचार्य, 54 हेडमास्टर कम
आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम बरकड़े से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शिक्षकों के आने-जाने और स्कूल से नदारद रहने की मनमर्जी पर अंकुश लगाने वाले प्रधान पाठक से लेकर प्राचार्य तक के 112 पद रिक्त पड़े हैं। इसमें प्रथम श्रेणी, हायर सेकंडरी स्कूल, हाईस्कूल सहित मॉडल स्कूल के प्राचार्य को मिलाकर 58 पद रिक्त हैं। जबकि 54 पद हेडमास्टर के रिक्त पड़े हुए हैं। इसके अलावा 3500 मानदेय के 17 गणक, 18 छात्रावास अधीक्षक ,13 व्यायाम शिक्षक और एक कोच का पद भी रिक्त है।
1700 पद रिक्त
शिक्षण कार्य कराकर बच्चों के भविष्य को संवारने वाले 1700 मास्साब की आदिवासी विभाग के स्कूलों में कमी है। 1700 रिक्त मास्साबों में 109 व्याख्याता शिक्षक, 106 उच्च श्रेणी शिक्षक कम हैं। सबसे ज्यादा कमी संविदा शिक्षक वर्ग एक से तीन तक की है। विभागीय जानकारी के मुताबिक संविदा वर्ग एक में 160, संविदा वर्ग 02 में 984 और संविदा वर्ग तीन 454 मास्साब के पद खाली पड़े हैं। स्थिति ये है कि हर वर्ष प्राचार्य और प्रधान पाठकों को किसी तरह अतिथि शिक्षकों को रखकर अध्ययन कार्य कराना पड़ता है। खास बात तो यह है कि 26 स्कूलों में तो प्रयोग शाला तक मौजूद नहीं है।
हर बार बैठक में रखी जा रही बात
एनएस बरकड़े सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग का कहना है कि उनके यहां बड़ी संख्या में पद खाली हैं। इससे शिक्षण सहित अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिख चुके हैं। वहीं भोपाल की बैठकों में भी समस्या से अवगत करा चुके हैं।
फैक्ट फाइल
पद का नाम रिक्त पद
प्रथम श्रेणी प्रचार्य 03
हायर सेके. स्कूल प्राचार्य 18
हाई स्कूल प्राचार्य 34
मॉडल स्कूल प्राचार्य 03
व्याख्याता 109
प्रधान पाठक 54
उच्च श्रेणी शिक्षक 106
प्रयोग शाला सहायक 26
कोच 01
व्यायाम शिक्षक 13
संविदा शिक्षक वर्ग एक 160
संविदा शिक्षक वर्ग दो 984
संविदा शिक्षक वर्ग तीन 454
गणक 3500 मानदेय 17
छात्रावास अधीक्षक 18
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
वर्तमान में प्रथम श्रेणी प्राचार्य से लेकर प्रधान पाठक, व्यायाम, संविदा शिक्षक सहित कोच, छात्रावास अधीक्षक और गणक के 2000 पद खाली पड़े हुए हैं।
58 प्राचार्य, 54 हेडमास्टर कम
आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम बरकड़े से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शिक्षकों के आने-जाने और स्कूल से नदारद रहने की मनमर्जी पर अंकुश लगाने वाले प्रधान पाठक से लेकर प्राचार्य तक के 112 पद रिक्त पड़े हैं। इसमें प्रथम श्रेणी, हायर सेकंडरी स्कूल, हाईस्कूल सहित मॉडल स्कूल के प्राचार्य को मिलाकर 58 पद रिक्त हैं। जबकि 54 पद हेडमास्टर के रिक्त पड़े हुए हैं। इसके अलावा 3500 मानदेय के 17 गणक, 18 छात्रावास अधीक्षक ,13 व्यायाम शिक्षक और एक कोच का पद भी रिक्त है।
1700 पद रिक्त
शिक्षण कार्य कराकर बच्चों के भविष्य को संवारने वाले 1700 मास्साब की आदिवासी विभाग के स्कूलों में कमी है। 1700 रिक्त मास्साबों में 109 व्याख्याता शिक्षक, 106 उच्च श्रेणी शिक्षक कम हैं। सबसे ज्यादा कमी संविदा शिक्षक वर्ग एक से तीन तक की है। विभागीय जानकारी के मुताबिक संविदा वर्ग एक में 160, संविदा वर्ग 02 में 984 और संविदा वर्ग तीन 454 मास्साब के पद खाली पड़े हैं। स्थिति ये है कि हर वर्ष प्राचार्य और प्रधान पाठकों को किसी तरह अतिथि शिक्षकों को रखकर अध्ययन कार्य कराना पड़ता है। खास बात तो यह है कि 26 स्कूलों में तो प्रयोग शाला तक मौजूद नहीं है।
हर बार बैठक में रखी जा रही बात
एनएस बरकड़े सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग का कहना है कि उनके यहां बड़ी संख्या में पद खाली हैं। इससे शिक्षण सहित अन्य कार्य प्रभावित होते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिख चुके हैं। वहीं भोपाल की बैठकों में भी समस्या से अवगत करा चुके हैं।
फैक्ट फाइल
पद का नाम रिक्त पद
प्रथम श्रेणी प्रचार्य 03
हायर सेके. स्कूल प्राचार्य 18
हाई स्कूल प्राचार्य 34
मॉडल स्कूल प्राचार्य 03
व्याख्याता 109
प्रधान पाठक 54
उच्च श्रेणी शिक्षक 106
प्रयोग शाला सहायक 26
कोच 01
व्यायाम शिक्षक 13
संविदा शिक्षक वर्ग एक 160
संविदा शिक्षक वर्ग दो 984
संविदा शिक्षक वर्ग तीन 454
गणक 3500 मानदेय 17
छात्रावास अधीक्षक 18
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC