पन्ना/हरदुआ/खम्हरिया। शााहनगर विकासखण्ड के संकुल हरदुआ-खम्हरिया अंतर्गत शाासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम ककरा में अतिथि शिक्षक की भर्ती मनमाने तरीके से नियम विरूद्ध करने की शिकायत प्रभावित आवेदक प्रीतम लाल पटेल निवासी ग्राम खम्हरिया ने कलेक्टर की जनसुनवाई में की है। आवेदक ने नियम विरूद्ध की गई नियुक्ति को निरस्त करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
प्रीतम ने बताया कि वह विगत दो वर्ष अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम ककरा में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवायें दे चुका है। मेहनत और लगन के साथ शिक्षण कार्य कराने के फलस्वरूप आश्रम का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है। लेकिन शैक्षणिक सत्र २०१५-१६ में अतिथि शिक्षक के पद पर उसके स्थान पर अवैधानिक तरीके से महिला अभ्यार्थी पूर्णिमा खम्परिया को नियुक्त किया गया। भर्ती में यह धांधली आश्रम की अधीक्षिका मीना अहिरवार ने कथिततौर पर नियुक्ति संबंधी मापदण्डों को दरकिनार करते हुए कथिततौर पर दबाव में आकर की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस अपात्र महिला अभ्यार्थी को अतिथि शिक्षक बनाया गया है वह डीएड डिग्रीधारी नही है। वहीं शैक्षणिक योग्यता में उसका प्रतिशत भी कम है। शासन के निर्देशानुसार डीएड योग्यता वाले तथा पूर्व में नियुक्त रहे प्रीतम लाल पटेल को प्राथमिकता न देकर पूर्णिमा खम्परिया की अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति की गई है। आवेदक ने इसकी शिकायत जिला संयोजक अजाक पन्ना से की थी लेकिन अब तक उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
प्रीतम ने बताया कि वह विगत दो वर्ष अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम ककरा में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवायें दे चुका है। मेहनत और लगन के साथ शिक्षण कार्य कराने के फलस्वरूप आश्रम का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है। लेकिन शैक्षणिक सत्र २०१५-१६ में अतिथि शिक्षक के पद पर उसके स्थान पर अवैधानिक तरीके से महिला अभ्यार्थी पूर्णिमा खम्परिया को नियुक्त किया गया। भर्ती में यह धांधली आश्रम की अधीक्षिका मीना अहिरवार ने कथिततौर पर नियुक्ति संबंधी मापदण्डों को दरकिनार करते हुए कथिततौर पर दबाव में आकर की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस अपात्र महिला अभ्यार्थी को अतिथि शिक्षक बनाया गया है वह डीएड डिग्रीधारी नही है। वहीं शैक्षणिक योग्यता में उसका प्रतिशत भी कम है। शासन के निर्देशानुसार डीएड योग्यता वाले तथा पूर्व में नियुक्त रहे प्रीतम लाल पटेल को प्राथमिकता न देकर पूर्णिमा खम्परिया की अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्ति की गई है। आवेदक ने इसकी शिकायत जिला संयोजक अजाक पन्ना से की थी लेकिन अब तक उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening