Advertisement

अतिथि शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन समाचार पत्र या पोर्टल पर जारी

*इस बार अतिथि शिक्षकों को online करना होगा आवेदन*
अतिथि शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन समाचार पत्र या पोर्टल पर जारी होते ही क्या करना है, देखे
1 आवेदक seonihajiri.com पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना आवेदन भरेंगे।

2 एक आवेदक अधिकतम 3 विद्यालयों के लिये आवेदन कर सकता है ।
3 आवेदन करने के उपरांत आवेदक को तत्काल ही आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा साथ ही इस संबंध में एक msg आवेदक द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर भेजा जावेगा । आवेदन के उपरांत आवेदक को किये गए आवेदन का प्रिंट निकालना होगा ।
4 आवेदन को एक बार सबमिट करने के उपरांत उसमे किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं किया जा सकेगा ।
5 आवेदक द्वारा आवेदन करने के उपरांत उक्त आवेदन संबंधित विद्यालय के अकाउंट में जावेगा। सभी विद्यालय के प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल का अकॉउंट बनाये गए है ,जिनकी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी जावेगी ।
6 प्रिंसिपल को अपने लॉगिन पर वर्ग अनुसार ,विषय अनुसार आवेदनो की सूची प्राप्त होगी ।
7 दस्तावेजों के परिक्षण हेतु निर्धारित तिथी में आवेदक सम्बंधित विद्यालय में उपस्थित होगा। तथा सम्बंधित प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल से दस्तावेज का परीक्षण करवाएगा ।
8 दस्तावेज परिक्षण में उपस्थित होते समय आवेदक जमा किये गए फॉर्म का प्रिंट जिसमे आवेदक की फोटो चस्पा की गई हो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगा । साथ ही पहचान प्रमाण हेतु अपनी ओरिजिनल पहचान पत्र भी प्रस्तुत करेगा।
9 दस्तावेज के परिक्षण हेतु प्रिंसिपल लॉगिन पर सम्बंधित आवेदक का पूरा फॉर्म रीड only मोड पर उपलब्ध रहेगा ,जिसका मिलान आवेदक द्वारा दिए गए फॉर्म से करना होगा ।
10 परिक्षण के दौरान प्रिंसिपल के पास 2 विकल्प अप्रूव व रिजेक्ट उपलब्ध होंगे । साथ ही एक कमेंट बॉक्स भी उपलब्ध होगा । जिसमें अप्रूव या रिजेक्ट का कारण लिखना होगा ।
11 दस्तावेज परिक्षण के उपरांत निर्धारित तिथि पर वरिष्ठता सूची का ऑनलाइन प्रकाशन किया जावेगा । जिस अनुसार ही अतिथी शिक्षकों का चयन किया जावेगा ।
12 वरिष्ठता सूची के ऑनलाइन प्रकाशन उपरांत दावे आपत्ति भी ऑनलाइन प्राप्त किये जावेगे। जिनका ऑनलाइन ही निराकरण दर्ज किया जावेगा ।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook