इटारसी। अतिशेष शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण प्रकिया पर शिक्षा विभाग के
फार्मूले का विरोध शुरू हो गया है। गुरूवार को शिक्षक सदन में संयुक्त
मोर्चा की आपात बैठक में कर्मचारी नेताओं ने नीति का बहिष्कार करने का
निर्णय लिया।
राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं शिक्षक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरगढ़े द्वारा दीवाली के पहले युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षक वरिष्ठता सूची जारी की है। मोर्चा के भुवनेश्वर दुबे ने बताया कि डीईओ चौरगढ़े को संगठन ने युक्तियुक्तकरण में 23 आपत्तियों की सूची प्रस्तुत की गई थी। इन आपत्तियों के निराकरण कराए बिना विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी कर शिक्षकों पर अन्याय किया है। बैठक में तय किया गया कि विकासखंड स्तर पर इस प्रकिय का बहिष्कार कर प्रकरण में मनमानी करने वाले डीईओ चौरगढ़े को निलंबित कर ट्रांसर्फर किया जाए। बैठक में भुवनेश्वर दुबे, अजय दुबे, दिनेश चतुर्वेदी, अशोक मालवीय, अखिलेश दुबे, राजकुमार दुबे, बैनी चौरे समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
फोटो नेम... 27 आईटी 02
इटारसी। बैठक करते हुए शिक्षक।
-----------
केरला एक्सप्रेस से मोबाइल-नकदी उड़ाकर आउटर पर उतरा, आरपीएफ ने दबोचा
जीआरपी ने दर्ज किया मामला
इटारसी। केरला एक्सप्रेस में भोपाल से सवार हुए एक शातिर बदमाश ने यात्रियों के बैग, मोबाइल उड़ाए। भागने की फिराक में आरोपी रेलवे आउटर पर उतर गया, लेकिन स्टेशन पर आरपीएफ की सक्रियता से वह धरा गया। जीआरपी युवक पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पूर्व में हुई चोरियों के सिलसिले में भी पूछताछ जारी है।
क्या है मामलाः
गौतम नगर भोपाल निवासी नरेन्द्र पुत्र संजय विश्वकर्मा कल रात केरला एक्सप्रेस से इटारसी आया। नरेन्द्र कई यात्रियों के मोबाइल एवं नकदी उड़ाकर आउटर पर उतर गया। उसने पुलिस की नजरों से बचने पिट्ठू बैग में मोबाइल रख लिए। वापस भोपाल जाने वह स्टेशन आया। यहां संदेह होने पर आरपीएफ जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली।
किया गुमराहः
बैग में मोबाइल मिलने पर नरेन्द्र ने कहा कि वह मोबाइल विक्रेता है। थाने में पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरपीएफ ने जांच हेतु उसे जीआरपी के सुर्पुद किया है। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर कोच में सफर कर रहे यात्रियों को सूचना दी। सूचना पर यात्री वापस लौटे और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस पूर्व में हुई चोरियों कंे सिलसिले में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
फोटो नेम... 27 आईटी 03
इटारसी। आरोपी के पास मिले सामान की छानबीन करते हुए पुलिसकर्मी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
राज्य कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ एवं शिक्षक कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरगढ़े द्वारा दीवाली के पहले युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षक वरिष्ठता सूची जारी की है। मोर्चा के भुवनेश्वर दुबे ने बताया कि डीईओ चौरगढ़े को संगठन ने युक्तियुक्तकरण में 23 आपत्तियों की सूची प्रस्तुत की गई थी। इन आपत्तियों के निराकरण कराए बिना विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी कर शिक्षकों पर अन्याय किया है। बैठक में तय किया गया कि विकासखंड स्तर पर इस प्रकिय का बहिष्कार कर प्रकरण में मनमानी करने वाले डीईओ चौरगढ़े को निलंबित कर ट्रांसर्फर किया जाए। बैठक में भुवनेश्वर दुबे, अजय दुबे, दिनेश चतुर्वेदी, अशोक मालवीय, अखिलेश दुबे, राजकुमार दुबे, बैनी चौरे समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।
फोटो नेम... 27 आईटी 02
इटारसी। बैठक करते हुए शिक्षक।
-----------
केरला एक्सप्रेस से मोबाइल-नकदी उड़ाकर आउटर पर उतरा, आरपीएफ ने दबोचा
जीआरपी ने दर्ज किया मामला
इटारसी। केरला एक्सप्रेस में भोपाल से सवार हुए एक शातिर बदमाश ने यात्रियों के बैग, मोबाइल उड़ाए। भागने की फिराक में आरोपी रेलवे आउटर पर उतर गया, लेकिन स्टेशन पर आरपीएफ की सक्रियता से वह धरा गया। जीआरपी युवक पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पूर्व में हुई चोरियों के सिलसिले में भी पूछताछ जारी है।
क्या है मामलाः
गौतम नगर भोपाल निवासी नरेन्द्र पुत्र संजय विश्वकर्मा कल रात केरला एक्सप्रेस से इटारसी आया। नरेन्द्र कई यात्रियों के मोबाइल एवं नकदी उड़ाकर आउटर पर उतर गया। उसने पुलिस की नजरों से बचने पिट्ठू बैग में मोबाइल रख लिए। वापस भोपाल जाने वह स्टेशन आया। यहां संदेह होने पर आरपीएफ जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली।
किया गुमराहः
बैग में मोबाइल मिलने पर नरेन्द्र ने कहा कि वह मोबाइल विक्रेता है। थाने में पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरपीएफ ने जांच हेतु उसे जीआरपी के सुर्पुद किया है। पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर कोच में सफर कर रहे यात्रियों को सूचना दी। सूचना पर यात्री वापस लौटे और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस पूर्व में हुई चोरियों कंे सिलसिले में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
फोटो नेम... 27 आईटी 03
इटारसी। आरोपी के पास मिले सामान की छानबीन करते हुए पुलिसकर्मी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC