ग्वालियर। एक जुलाई से जिले के हर ब्लॉक में दो ऐसे शासकीय स्कूल होंगे, जिनमें छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। यहां बच्चों को निजी स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग नवीन सत्र से इन स्कूलों का संचालन करेगा।
इसके तहत भितरवार, डबरा, घाटीगांव, मुरार शहरी और मुरार ग्रामीण ब्लॉक में एक प्राइमरी और एक मिडिल स्कूल खोला जाएगा। इन स्कूलों को खोलने के लिए ब्लॉक में स्थान का चयन कर लिया गया है। चि-ति स्थानों में संचालित होने वाले स्कूलों के आसपास ही इन स्कूलों को शुरू किया जाएगा, ताकि छात्रों को स्कूल आने-जाने में कोई परेशानी न हो सके।
मूलभुत सुविधाएं दी जाएंगी
स्कूलों में छात्रों को बेहतर पढ़ाई के माहौल के साथ मुलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इन सुविधाओं में पेयजल, शौचालय, फर्नीचर और बिजली आदि के इंतजाम शामिल होंगे। साथ ही परिसर में उद्यान भी तैयार किया जाएगा।
शिक्षकों की होगी काउंसलिंग
इन स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम के शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए शिक्षकों को सूचीबद्घ करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग की जाएगी। गांव से भी कुछ शिक्षकों को शहर में लाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं काउंसलिंग में योग्य शिक्षकों को उनके द्वारा चयनित स्थानों पर ही भेजा जाएगा।
वर्जन
अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की शुरुआत नवीन सत्र से कर दी जाएगी। इन स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था के लिए जिलास्तरीय काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
- शलभ श्रीवास्तव, सहायक जिला परियोजना समन्वयक ग्वालियर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC