Recent

Recent News

7 हजार 369 में से केवल 813 ने एप किया डाउनलोड

एप में यह सुविधा मिल रही है : स्कूल शिक्षा से संबंधित सेवाएं, जानकारी, पे-स्लिप, शिकायत-निवारण, निर्देश, प्रशिक्षण-कार्यक्रम, एसएमएस, अवकाश का आवेदन, दैनिक उपस्थिति आदि सुविधाएं शामिल हैं।
एक्सीलेंस स्कूल के मीटिंग हाल में मंगलवार को संकुल प्राचार्यों की बैठक हुई।

जिसमें 16 जून से स्कूल चलें हम अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों सहित अधिकारियों की अटेंडेंस मोबाइल फोन से दर्ज कराने के लिए एम शिक्षा मित्र एप की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि दमोह में 7 हजार 369 शिक्षकों में से केवल 813 ने ही यह एप डाउनलोड किया है। जबकि विभाग ने एम-शिक्षा मित्र एप को डाउनलोड करने के लिए डीडीओ को 31 मई तक और शिक्षकों के लिए 10 जून तक की मोहलत दी है।

जिले में वर्तमान में 1362 शिक्षक एप और एसएमएस के जरिए अटेंडेस डाल रहे हैं। बैठक में सहायक संचालक पीपी सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

बैठक

बैठक में बताया कि 16 जून से अभियान प्रारंभ हो रहा है, लेकिन कई स्कूलों में अब तक पुस्तकें नहीं पहुंचीं हैं। जिसमें माडनखेड़ा, दिनारी, समनापुर, सैलवाड़ा, लुहारी, कुम्हारी, पटैरिया जी, जबेरा कन्या, सोजना, इटवां हीरालाल सहित अनेक स्कूल शामिल हैं। जिनमें पुस्तकें भेजी जानी हैं। जबकि मुख्यालय पर इनकी पुस्तकें पहुंच गईं हैं। सभी प्राचार्यों को आादेशित किया गया समय सीमा में पुस्तकें उठा लें।

एप में हुआ सुधार : पिछले शिक्षण सत्र से यह प्रोजेक्ट शुरू किए जाने के बाद शिक्षकों और अधिकारियों ने इस एप में कई खामियां गिनाना शुरू कर दिया। आखिर सरकार ने एप से अटेंडेंस दर्ज कराना ऑप्शनल कर दिया था। इस बार नए शिक्षण सत्र से एप से अटेंडेंस लेने के सिस्टम को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। प्राप्त सुझावों को एप के नए वर्जन में शामिल कर उसे और अधिक उपयोगी बनाया गया है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();