छिंदवाड़ा .
शालाओं में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरुप पदस्थापना को लेकर चल रही
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को लेकर समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके चलते फिर आवेदन करने की तारीख में
संशोधन किया गया है।
इसके चलते प्राथमिक स्कूल स्तर पर मान्य किए गए अभ्यावेदनों के आधार पर एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करने के बाद 5 जून 2017 तक संकुल प्राचार्यों को दावा-आपत्ति का निराकरण करना होगा। 5 से 11 जून तक अतिशेष शिक्षकों को विकल्प चयन करना होगा तथा 16 जून को काउंसलिंग के बाद अंतिम रूप से पदस्थापना सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
युक्तियुक्तकरण के तहत आवेदन की बढ़ी तारीख
वहीं माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के संदर्भ में 11 जून 2017 तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण जिला शिक्षाधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा निराकरण की स्थिति की पीडीएफ फाइल पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 13 जून को मान्य किए गए अभ्यावेदनों को संकुल प्राचार्य पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
19 जून को अतिशेष शिक्षकों की सूची प्रदर्शित होगी तथा 20 जून तक अतिशेष शिक्षकों को विकल्प चयन करना होगा। 27 जून को काउंसलिंग के बाद तैयारी अंतिम सूची के आधार पर शिक्षकों को पदभार ग्रहण करना होगा।
इसके चलते प्राथमिक स्कूल स्तर पर मान्य किए गए अभ्यावेदनों के आधार पर एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करने के बाद 5 जून 2017 तक संकुल प्राचार्यों को दावा-आपत्ति का निराकरण करना होगा। 5 से 11 जून तक अतिशेष शिक्षकों को विकल्प चयन करना होगा तथा 16 जून को काउंसलिंग के बाद अंतिम रूप से पदस्थापना सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
युक्तियुक्तकरण के तहत आवेदन की बढ़ी तारीख
वहीं माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के संदर्भ में 11 जून 2017 तक प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण जिला शिक्षाधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा निराकरण की स्थिति की पीडीएफ फाइल पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 13 जून को मान्य किए गए अभ्यावेदनों को संकुल प्राचार्य पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
19 जून को अतिशेष शिक्षकों की सूची प्रदर्शित होगी तथा 20 जून तक अतिशेष शिक्षकों को विकल्प चयन करना होगा। 27 जून को काउंसलिंग के बाद तैयारी अंतिम सूची के आधार पर शिक्षकों को पदभार ग्रहण करना होगा।