Advertisement

सीएलसी राउंड में उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही हुई उजागर, छात्राएं हो रही परेशान

सागर | गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार के दिन हजारों की संख्या में छात्राएं एडमिशन करवाने तथा आवेदन करने के लिए दिनभर परेशान होती नजर आयी | एडमिशन फॉर्म को जमा करने के लिए कई छात्राएं सुबह से लाइन में लगी हुई थी तो कुछ छात्राओं को एडमिशन करवाने के लिए फॉर्म तक नसीब नहीं हो पाया |

हजारों की संख्या में छात्राओं ने आरोप लगाया है कि यह समस्या उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण हो रही है | सत्र 2018 में कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा तीन चरण की काउंसलिंग हो गई है लेकिन कॉलेजों में हाई कटऑफ होने के कारण बहुत से कॉलेजों में 50% से अधिक सीटें रिक्त बची हैं |
मंगलवार के दिन से कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू हो गई है जिसमें हजारों की संख्या में गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राएं एडमिशन करवाने के लिए एकत्रित हो गई | कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू होने के बाद कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्राएं अपना एडमिशन करवाने के लिए पहुंच रही हैं ज्यादा संख्या में छात्राएं आ जाने के कारण छात्राओं का फॉर्म जमा करने के लिए प्रबंधन के पास पर्याप्त संसाधन ही नहीं है जिसकी वजह से छात्राएं परेशान हो रही हैं और उच्च शिक्षा विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं |
कॉलेज लेवल काउंसलिंग चरण में एडमिशन करवाने के लिए दमोह से आई एक छात्रा ने बताया कि मुझे 1:00 बजे के बाद फॉर्म तक नहीं मिला | छात्रा ने बताया कि एडमिशन करवाने के लिए सुबह ही कॉलेज पहुंच गई थी लेकिन छात्राओं की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण फॉर्म लेने में लेट हो गई और 1:00 बजे के बाद कॉलेज प्रशासन ने फॉर्म जमा करने से मना कर दिया |

गर्ल्स कॉलेज में कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तहत पहले दिन में ही 1247 छात्राओं के आवेदन जमा किए गए | कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तहत कॉलेजों में एडमिशन करवाने के लिए आवेदन लेने के लिए अंतिम तारीख 9 अगस्त है उसके बाद कॉलेज द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी |

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook